Homeसरदारपुर - विधानसभाराजोद - प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमणकर्ताओं पर की कार्रवाई, दल-बल के साथ...

राजोद – प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमणकर्ताओं पर की कार्रवाई, दल-बल के साथ हटाया अस्थाई अतिक्रमण, दी सख्त हिदायत

राजोद। सरदारपुर बदनावर मार्ग पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण आवागमन में परेशानी के सम्बन्धी समस्या को अखबारों के माध्यम से प्रमुखता से मुख्य मार्ग पर अस्थायी दुकाने व अतिक्रमण से हादसे को लेकर प्रकाशित किया गया था। राजोद के अतिक्रमण के खिलाफ पहले भी बड़ी कार्यवाही से जहां ग्रामीणों सहित राहगीरों में हर्ष था। जो लम्बे अंतराल के बाद आज दोपहर राजस्व विभाग के आदेश व नायब तहसीलदार के मार्गदर्शन में राजोद नगर में मुख्य मार्ग व सदर बाजार में दोपहर को अतिक्रमण हटाया गया। वही अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मंगलवार दोपहर को कन्या हाईस्कूल के सामने की दुकानों के अस्थाई टीन शेड हटवाए। साथ ही रोड की दूसरी ओर अस्थाई दुकानों को भी हटाया। प्रशासनिक अमले ने पहले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी। जिस पर दुकानदारों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाया। जिसने अतिक्रमण नही हटाया उसका जैसीबी मशीन से तोड़ कर हटा दिया गया। मंगलवार को दोपहर में हुई कार्यवाही को प्रशासनिक अमले के नायब तहसीलदार रवि शर्मा, आरआई धुलिया पारिया, थाना प्रभारी बीएस वसुनिया, संरपच प्रतिनिधि सुनिल वसुनिया, ग्राम पंचायत सचिव तुलसीदास बैरागी, पटवारी रघुवीर सिंह डोडिया, रवि पाटिदार , हिमांशु दुबे, एस आई प्रभारी जी एस बघेल , एएसआई कैलाश चौहान, एएसआई डावर, एएसआई टंडावी सहित क्षेत्र के सभी चौकीदार दल बल से मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। समाचार लिखे जाने तक अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही देर शाम तक जारी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!