Homeअपना शहरसरदारपुर - जननी एक्सप्रेस तथा 108 एम्बुलेंस वाहन की एसडीएम ने की...

सरदारपुर – जननी एक्सप्रेस तथा 108 एम्बुलेंस वाहन की एसडीएम ने की जांच, सुक्षमता से देखे दस्तावेज, चालकों को दी हिदायत

सरदारपुर। जिला कलेक्टर डॉ. पंकज जैन के निर्देशन में रविवार को एसडीएम बीएस कलेश ने जननी एक्सप्रेस तथा 108 एम्बुलेंस वाहन के दस्तावेज तथा फिटनेस की जांच की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर संचालित जननी एक्सप्रेस तथा 108 एम्बुलेंस वाहन के अंदर मरीजो के लिए उपयोग में आने वाली दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित तमाम उपकरणों की सुक्ष्मता से जांच की गई। साथ ही वाहन से सबंधित बीमा, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस के भी दस्तावेजो को जांचा गया। एसडीएम कलेश ने वाहन की लॉक बुक को देखा गया तथा चालक से वाहन कब, कहा से कहा चला इसकी जानकारी लेते हुए हितग्राहियों से सम्बंधित नाम, मोबाइल नम्बर, दिनांक, स्थान आदि की जानकारी वाहन चालक से ली। साथ ही रोगियों को समय -समय पर दी जाने वाली जीवन रक्षक दवाइयो के बारे में भी जानकारी ली गई। दस्तावेजों की जांच के पश्चात एसडीएम बीएस कलेश ने वाहन चालकों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी लेते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए कि वाहन को सही चलाए तथा सायरन का उपयोग आवश्यकता होने पर ही करे। बेवजह सायरन का उपयोग ना करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!