Homeक्राइमदसाई - भाजपा नेता पर हमला करने वाले सात आरोपी को पुलिस...

दसाई – भाजपा नेता पर हमला करने वाले सात आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने डेढ़ माह की जांच के बाद मामले का किया खुलासा

दसाई। भाजपा नेता पर हुए हमले के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। दसई पुलिस टीम ने युवा नेता पर हमला करने वाले दो नाबालिग सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को करीब डेढ़ माह का समय लगा क्योंकि बदमाश पथराव करने के बाद चार पहिया वाहन से सिर्फ एक मोबाइल ही चोरी करके ले गए थे। ऐसे में आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।
दसई चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने जानकारी देते हुए बताया की 3 सितम्बर को क्षैत्र के भाजपा युवा नेता तथा हिंदू युवा जनजाति संगठन मंडल अध्यक्ष सरदारपुर चुन्नीलाल (सुनील) गामड़ चिचोड़ीया पर रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर वाहन पर पथराव किया गया। घटना दिनांक को रात्रि को अपने 3 साथियों के साथ खुटपला में गुरुदेव कमल किशोरजी नागर के दर्शन-वंदन कर अपने बोलेरो वाहन से पुनः घर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 9:15 बजे ग्राम बामनखेड़ी से कोटडा के बीच गुंदीखेड़ा फाटे पर अज्ञात लोगों द्वारा बड़े-बड़े पत्थर लगाकर वाहन को रोक लिया। तथा वाहन को चारों और से घेरकर जानलेवा हमला करते हुए पत्थरबाजी की गई। वाहन के कांच फोड़े दिए गए। बदमाश गाड़ी से एक ओप्पो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल ले गए है। जिसके बाद मामले में भाजपा नेता के आवेदन की जांच करते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था, घटना करीब डेढ़ माह बाद पुलिस ने हमला करने वाले जिवन पिता गिरधारी उम्र 18 वर्ष, अमृत पिता सरदार उम्र 18 वर्ष, गोकुल पिता सुरेश भाभर उम्र 18 वर्ष, कालु पिता देविसिंह कटारा उम्र 23 वर्ष, लखन पिता दशरत उम्र 18 वर्ष सहित दो 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। सभी आरोपी ग्राम कोटड़ाखुर्द के निवासी है। चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपियो द्वारा वाहन को हाथ दिया था नही रोकने पर पथराव किया था।
आरोपियों तक पहुचने में चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, प्रधान आरक्षक ईश्वर भूरिया, प्रधान आरक्षक दुर्गादास बैरागी, आरक्षक लालसिंह, सैनिक विजय मारु, रितुराज सिह चौहान सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!