Homeअपना शहरराजगढ़ - श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम पर मनाया दो दिवसीय महोत्सव,...

राजगढ़ – श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम पर मनाया दो दिवसीय महोत्सव, संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन, भण्डारे में भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी

राजगढ़। पिपरनी मार्ग पर स्थित श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम मोयाखाई पर ब्रम्हलीन बाल ब्रम्हचारी संत श्री रामशंकरदासजी महाराज की आत्मिक शांति हेतु समस्त भक्त तथा आश्रम ट्रस्ट द्वारा गौशाला आश्रम पर दो दिवसीय महोत्सव मनाया गया। महोत्सव के तहत प्रथम दिन मंगलवार को हवन-पूजन पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर राजगढ़ के हेमंतजी भारद्वाज के सानिध्य में हुआ। शाम को संगीतमय सुंदरकांड भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें अमझेरा के श्री पवन पुत्र सुंदरकांड मण्डल द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गई। देर रात्रि तक भक्तों ने भजन संध्या में आंनद लिया। वही महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया। दोपहर 3 बजे तक चले भण्डारे में कई श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की। श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम ट्रस्ट ने बताया कि श्री रामशंकरदासजी महाराज की आत्मिक शांति हेतु शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजन किया गया। आयोजन में ब्रम्हलीन महाराजजी के उत्तराखंड, ग्वालियर सहित अन्य स्थानों से उनके मित्र शामिल हुए। महाराजजी का प्रभुमिलन सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या बुधवार के दिन हुआ था। उनकी आत्म शांति के लिए शरद पूर्णिमा को आयोजन किया गया। शरद पूर्णिमा के दिन भी वार बुधवार रहा। यह एक संयोग है। दो दिवसीय महोत्सव में समस्त भक्तजनो का भी सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!