Homeअपना शहरराजगढ़ - सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का हुआ...

राजगढ़ – सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का हुआ भव्य लोकार्पण, स्किल डेवलपमेंट में सहयोगी होंगी अटल टिंकरिंग लैब – सांसद श्री दरबार

राजगढ़। विद्या भारती मालवा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल राजगढ़ में शनिवार को अटल टिंकरिंग लैब का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि एवं लोकसभा धार के सांसद छतर सिंह दरबार एवं अध्यक्षता विद्या भारती मालवा के संगठन मंत्री माननीय अखिलेश मिश्र द्वारा की गई। अतिथि परिचय संस्था व्यवस्थापक तेज कुमार जैन द्वारा करवाया गया। सांसद का स्वागत कोषाध्यक्ष कांतिलाल जैन एवं संस्था सदस्य सुजीत ठाकुर द्वारा किया गया।संगठन मंत्री का स्वागत समिति सदस्य भूपेंद्र जी राठौड़ एवं तेज कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की भूमिका विभाग समन्वयक सुंदर लाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। सांसद दरबार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस योजना से बच्चों में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और रोजगार के अवसर बनेंगे। साथ ही उन्होंने सरकार की जन उपयोगी उपलब्धियों का भी वर्णन किया। कार्यक्रम में संगठन मंत्री ने बताया कि इस लेब का लाभ सभी निजी एवं शासकीय विद्यालय के बच्चों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि विद्या भारती के विद्यालय तेजी से प्रगतिशील बन रहे हैं किंतु अपनी मूल पहचान पर आज भी कायम है। आज विद्या भारती ने पूर्व छात्र पंजीयन में 850000 पंजीयन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है हमारे पूर्व छात्र 64 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में एसडीएम बीएस कलेश एवं एसडीओपी आरएस मेड़ा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य वीरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। अंत में आभार प्राचार्य बलराम कुमावत द्वारा व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!