Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - पंचायत, स्वास्थ्य तथा आईसीडीएस विभाग की संयुक्त टीम ने किया...

सरदारपुर – पंचायत, स्वास्थ्य तथा आईसीडीएस विभाग की संयुक्त टीम ने किया टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित

सरदारपुर। भारत सरकार के महत्वपूर्ण कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आशा कार्यकर्ता वॉलिंटियर महिला बाल विकास विभाग की टीम द्वारा मैदानी स्तर पर पहुंच कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा रहा है। सोमवार को पंचायत सचिव महेश राठौड़, एमपीडब्ल्यू मेडा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा कटारे, राधिका परमार, आशा कार्यकर्ता ममता पाटीदार, मनु ग्रेवाल वॉलिंटियर सरदार पाटीदार, महेश पाटीदार, बीएलओ अमर सिंह मावी, बीएलओ भारत आदि के संयुक्त दल ने लेड गांव में प्रत्येक वार्ड के घरों में दस्तक देकर कोरोना टीकाकरण किया। इस दौरान गांव में अनेक स्थलों पर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में अन्यत्र गांव से शामिल हुए। परिजनों का भी टीकाकरण आधार कार्ड के माध्यम से किया गया वही टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के लिए समझाइश दी गई। अभियान के दौरान डेंगू से बचाव हेतु भी घरों में दस्तक देकर परिजनों को डेंगू से बचाव के उपाय बताएं गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!