Homeअपना शहरराजगढ़ - आदिम जाति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में आमसभा का...

राजगढ़ – आदिम जाति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में आमसभा का हुआ आयोजन, प्रस्तुत किया आय व्यय का ब्यौरा

राजगढ़। शनिवार को आदिम जाति आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राजगढ़ से आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता संस्था के सदस्य बाबूलाल चौधरी मुख्य अतिथि वर्दीचन्द्र चोयल तथा नारायण भायल द्वारा की गई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजगढ़ के प्रबंधक कुंदन प्रजापति द्वारा संस्था के आय व्यय के बारे में बता कर 1लाख 30 हजार 500 रुपये के लाभ का बजट पारित किया गया। आम सभा में वर्दीचन्द्र चोयल द्वारा किसान सदस्यों से समय पर ऋण जमा करने की अपील की गई। ताकि संस्था का संचालन ठीक से हो सके। और इसका फायदा किसानों को मिल सके। आम सभा में किसान लक्ष्मण गहलोत ने बताया कि संस्था द्वारा गेहूं उपार्जन बड़े स्तर पर होता है। परंतु हम्माल की मनमानी से किसान परेशान हो जाते हैं हम्माल द्वारा जबरन अवैध तरीके से वसूली की जाती है और पैसे ना देने पर फसल की तुलाई बंद कर देते हैं। वही गांव धुलेट के किसान बाबूलाल चौधरी ने बताया कि रासायनिक खाद नगद में सोसायटी में नहीं मिलने से खाद के लिए किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। बाजार में कालाबाजारी करने वाले मनमाने दाम किसानों से वसूलते हैं यदि संस्था ही खाद का नगर विक्रय करती है तो संस्था को ही लाभ मिलेगा और किसानों को भी इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा चौधरी ने बताया कि इस आम सभा के बाद कुछ सुधार होना चाहिए शासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए एक बीघे पर एक बोरी खाद से उद्यानिकी फसलों में खाद की पूर्ति नहीं होती है। राजगढ़ क्षेत्र के आसपास उद्यानिकी फसलें अधिक होती है। जिससे खाद की आवश्यकता ज्यादा होती है। सभा के अंत में संस्था प्रबंधक सुनील जायसवाल द्वारा सदस्य का आभार व्यक्त कर सभा का समापन किया गया। इस दौरान हुक्मीचंद सेंचा, कमलेश चौधरी, कुंदन नागदिया, चंदन कोटवाल, आईदान राठौर आदि सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!