Homeधार्मिकदसाई - गोपालकृष्ण गौशाला धाम खुंटपला में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव...

दसाई – गोपालकृष्ण गौशाला धाम खुंटपला में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न, धर्म के मार्ग से कभी भी मुंह नही मोडना चाहिए – आचार्य घनपाठी श्री शर्मा

दसाई। व्यक्ति अपना मकान तो बनाता हैं मगर ईश्वर का मकान बनाकर शुद्धता से भगवान को विजाजित करना बडा पूण्य का काम होता हैं। गौमाता के अन्दर भगवान का वास होता हैं। गोपालकृष्ण गौशाला में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कर सभी धन्य हो गये हैं। जीवन में जीतना धर्म कमा सको कमाना चाहिये। धर्म ही सच्चा मार्ग बताया हैं, हमें धर्म के मार्ग से कभी भी मुंह नही मोडना चाहिये। जहाॅ भी भगवान की प्रतिष्ठा का अवसर आता हैं हर व्यक्ति को बढचढ कर भाग लेकर धर्म की पताका को लहराना चाहिये। उक्त विचार शुक्रवार को गोपालकृष्ण गौशाला धाम खुंटपला में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन अवसर पर आचार्य घनपाठी उमेश शर्मा उज्जैन ने कहें। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पंच कुंडात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के लोगो ने बढचढ कर भाग लिया। प्रथम दिवस से ही यहाॅ पर प्रतिदिन प्रवचन का भी आयोजन किया गया साथ ही प्रतिदिन प्रसादी का वितरण किया गया। प्रथम दिवस लक्ष्मण-धन्नालाल गुगावड परिवार, द्वितीय दिवस हिरालाल करोडीवाल परिवार, तृतीय दिवस फुलचंद गेन्दालाल मारु परिवार, द्वारा लाभ लिया गया। समापन अवसर पर समिति द्वारा विशाल नगर भोज का आयोजन किया गया।प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान यहाॅ प्रतिदिन रात्रि में कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें तेजाजी नाटक, खाटू श्याम के भजन के अलावा भजन संध्या का आयोजन ने हर किसी को धर्म से जोड दिया।खुंटपला गौशाला धाम ऐसे तो अपने आप में गौ सेवा के लिये काफी आगे हैं यहाॅ करीबन 600 से अधिक गाय हैं। गुफा में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा होना यह आसपास क्षेत्र के लिये आकर्षण हैं।शिव परिवार प्रतिष्ठा महोत्सव में ऐसे तो पूरा नगर का सहयोग रहा जिसके कारण कार्यक्रम में चार चांद लग गये । भेरुलाल मालवीया, रामचंद करोडीवाल, महेश राजपूरोहित, भेरुलाल श्रीकार, कालुराम चौधरी, गोपाल राठोर, सुरेश श्रीकार, दिनेश श्रीकार, देवीलाल श्रीकार, जगदीश जाट, सुरेश सेन, रामाजी चैधरी, मनोहर राठोर, मुकेश कुमावत(मंत्री) सहित अनेक लोगो का कार्यक्रम में सहरानीय सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!