Homeसामाजिकदसई - वृक्ष मंदिर पर हुआ वृक्षारोपण महाक्रांति का वार्षिक समापन, नगर...

दसई – वृक्ष मंदिर पर हुआ वृक्षारोपण महाक्रांति का वार्षिक समापन, नगर व क्षेत्र के पांच स्थानों को हरा भरा बनाने का पर्यावरण प्रेमियों ने लिया संकल्प

दसई। नगर के सार्वजनिक व शासकीय स्थलों पर वृद्ध स्तर पर वृक्षारोपण पिछले दो महा से सघन चलाया जा रहा था। जिसके अंतर्गत नगर के मुक्तिधाम परिसीमन, गौशाला परी क्षेत्र, शासकीय हॉस्पिटल परिसर, विद्युत ग्रिड परिसर, तथा पहाड़ी स्थल वृक्ष मंदिर श्री उण्डेश्वर धाम जयंती माता में लगभग 5 हजार  विभिन्न प्रजाति के छायादार व फलदार कीमती पौधों का रोपण किया गया। सभी स्थानों पर सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। नगर तथा क्षेत्र के सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी मित्रों ने वार्षिक वृक्षारोपण हरियाली लाओ जल बचाओ महा क्रांति के समापन अवसर पर भाग लेकर रोपे गए। पौधे को बड़ा करने का संकल्प लिया। मां जयंती धाम प्रबंध सेवा संस्था के संस्थापक रामकरण पटेल ने कहां की उक्त वृक्षारोपण महा अभियान पिछले 20 वर्षों से निरंतर चलाया जा रहा है। तथा नगर सहित दूर-दराज तक प्रतिवर्ष वृक्षारोपण के लिए जन-जन में संदेश दिया जाता है। संस्था द्वारा सवा लाख वृक्षारोपण किए जाने का संकल्प के साथ अब तक 1 लाख 10 हजार पौधे का रोपण और वितरण किया जा चुका है। 20 जुलाई को वार्षिक वृक्षारोपण महा अभियान का समापन अवसर पर नगर व क्षेत्र के सामाजिक विभिन्न संगठनों द्वारा उपस्थित रहकर अभियान में भाग लिया जिसमें दसई मुक्तिधाम विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रूपचंद भालोड दिनेश वालाशिवा, सुरेश मंदिर, जीवन पाटीदार, गौशाला समिति के अध्यक्ष अशोकसिंह रघुवंशी, राजकुमार पाटीदार, खेल एवं पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष भरत भूत बदनावर, पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोवर्धनसिंह डोडिया, शहीद रविंद्रसिंह राठौड़ संस्था पाना के दीपकगिरी गोस्वामी, राहुल बैरागी, पत्रकार जगदीश पटेल, ग्राम पंचायत चिराखान सचिव शंकरसिंह, धाकड़ मां जयंती धाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भूत, विष्णु पाटील दशरथ, श्याम भानेज, ओमप्रकाश धराड़वाला, मनीष रघुवंशी, गोपाल भालोड, गोपाल जीवा हरचंद, सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र बम, पप्पू पाटीदार, सरदार पाटीदार, हरिराम पाटीदार, आजाद वालाशिवा, गुड्डा हीरापरथी, राजाराम भगाभेरा सहित सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने वार्षिक वृक्षारोपण समापन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!