Homeधार जिलाधार - शब्द समागम 2021 का आयोजन 15 अगस्त को, गृहमंत्री, उद्योग...

धार – शब्द समागम 2021 का आयोजन 15 अगस्त को, गृहमंत्री, उद्योग मंत्री सहित कई हस्तियां होंगी शामिल, ‘धार की धड़कन’ का होगा विमोचन, 1000 पत्रकारों को वितरण होगी 5-5 लाख की बीमा पॉलिसी

धार। धार जिला पत्रकार संघ द्वारा इस वर्ष भी शब्द समागम 2021 रूपी भव्य कार्यक्रम 15 अगस्त रविवार को आयोजित किया जा रहा हैं। पिछले वर्षो की तर्ज पर आयोजित इस अनुठे और गरिमामय शब्द समागम में देश-प्रदेश की ख्यात हस्तियों के साथ आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, अलिराजपुर, बडवानी, खरगोन सहित जिलेभर के पत्रकार हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने बताया कि शब्द समागम 2021 के मुख्य अतिथि गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेष के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव करेंगे। वहीं कार्यक्रम की गरिमा बढाने के लिए गरिमामय विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद छतरसिंह दरबार, धार विधायक नीना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल उपस्थित रहेंगे।  आयोजन लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. कृष्णलाल शर्मा व स्व. अरविंद काशिव  को समर्पित है।  
15 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे महाराजा भोज पीजी कॉलेज धार के ऑंडिटोरियम में  आयोजित शब्द समागम में प्रतिष्ठित धार की धड़कन स्मारिका का विमोचन भी होगा।  इस अवसर पर जिलेभर के 1000 पत्रकारों को पांच-पांच लाख की बीमा पॉलिसी का वितरण होगा।
 सेंसर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य पंकज शर्मा, मीडियावाला के प्रधान संपादक सुरेष तिवारी, भोपाल के राजेश सिरोठिया होगें शामिल
 सेंसर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा, मीडियावाला के प्रधान संपादक एवं पूर्व जनसम्पर्क संचालक सुरेश  तिवारी, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिरोठिया खास तौर पर जिला पत्रकार संघ के बुलावे पर आदिवासी अंचल धार, झाबुआ, अलिराजपुर, बडवानी, खरगोन के पत्रकारो से न सिर्फ रूबरू होगें बल्कि बीते कई वर्षाे से पत्रकार और पत्रकारिता के समक्ष पैदा हो रही चुनौतियों पर भी अंचल के पत्रकारो को मार्गदर्शित करेंगे।  
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!