Homeअपना शहरराजगढ़ - नगर को जीरो वेस्ट बनाने हेतु होम कम्पोस्टिंग को दी...

राजगढ़ – नगर को जीरो वेस्ट बनाने हेतु होम कम्पोस्टिंग को दी जा रही है प्राथमिकता, वैभव कॉलोनी में रहवासियों को दी जानकारी

राजगढ़। नगरीय निकाय क्षेत्रों में होम कंपोस्टिंग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत नगर परिषद राजगढ़ की संयोगी संस्था सिद्धि विनायक वेस्ट मैनेजमेंट टीम द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 6 स्थित वैभव कॉलोनी में रहवासियों को एकत्रित कर होम कम्पोस्टिंग की विधि बताते हुए उपस्थित रहवासियों को कहा कि किचन का वेस्ट बहुत अमूल्य है, इसको यू ही ना फेंकते हुए इसका उपयोग करे तथा जैविक खाद बना कर अपने गार्डन में जैविक खाद का उपयोग कर गार्डन को हरा भरा बनाए। नगर परिषद राजगढ़ द्वारा समय- समय पर एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को समज़ाइस देकर जैविक खाद प्रथमिकता देने की बात कही जा रही है। जिसके फलस्वरूप रहवासियो बदलाव में देखने को मिला रहा तथा 4 आर के महत्व को समझा रहे है। वही स्वच्छ्ता टीम द्वारा रहवासियों से अपने घरों के आसपास स्वच्छ रखकर स्वस्थ रहन और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!