Homeअपना शहरराजगढ़ - साप्ताहिक शुगर शिविर का हुआ समापन, प्रत्येक दिवस कराए गए...

राजगढ़ – साप्ताहिक शुगर शिविर का हुआ समापन, प्रत्येक दिवस कराए गए योग के विभिन्न प्रकल्प

राजगढ़। ओसवाल धर्मशाला में पतंजलि योग समिति  द्वारा आयोजित साप्ताहिक शुगर शिविर का हुआ समापन। प्रथम दिवस ईश्वर को याद करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा योगाचार्य कमलेश सोनी ने योग के गुर सिखाए। समिति के योगी भाई नितिन धारीवाल ने बताया कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए केवल रजिस्ट्रेशन करने पर सरकार द्वारा दिए गये निर्देशों के अनुरूप ही प्रवेश दिया गया। जिसमें मास्क तथा सामाजिक दूरी भी शामिल है। प्रत्येक दिवस गिलोय का रस बाँटा गया और बताया गया कि गिलोय रस शुगर मरीज़ों के लिए संजीवनी बूटी है लगातार इसके सेवन से कई प्रकार के लाभ होते है । साप्ताहिक शिविर में योगाचार्य कमलेश सोनी द्वारा शुगर तथा पेट से सम्बंधित बीमारियों को लेकर प्रत्येक दिवस योग के प्रकल्प कराए गए तथा योग का महत्व बताया जिसमें मंड़ुकासन,अनुलोम विलोम, कपाल भाती आदि आसान शामिल थे । आयुर्वेद तथा योग के माध्यम से उपस्थित समस्त लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। जिसमें शुगर से पीड़ित योगीयों की शुगर की समस्या तथा पेट से पीड़ित योगीयों की पेट की समस्या दूर हुई। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पतंजलि योगसमिति द्वारा पतंजलि आयुर्वेद पुस्तिका का वितरण किया गया । कार्यक्रम में भूपेन्द्र काकरिया, मनीष जैन, विजय बलसारा, विनय साँवलेचा,  संजय, दिनेश, आशीष मारु, बसंत जैन, अभय मुठरिया आदि उपस्थित थे। योग समिति के राहुल व्यास ने मंच संचालन किया। उक्त जानकारी सहायक योग शिक्षक रितेश जैन ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!