Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - जिला योजना समिति की बैठक मे विधायक ग्रेवाल ने किया...

सरदारपुर – जिला योजना समिति की बैठक मे विधायक ग्रेवाल ने किया खुलासा, कोरोना काल मे तहसील मे 1145 की हुई मृत्यु, पिछले वर्ष से 6 गुना

सरदारपुर। 16 जुलाई को धार मे जिला योजना की समिति मे प्रदेश के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री एवं धार जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की उपस्थिति मे प्रशासन द्वारा धार जिले मे कोरोना काल से दुसरी लहर मे हुई 130 मौतो का आंकडा प्रस्तुत किया, जिस पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सवाल करते हुए प्रभारी मंत्री को बताया कि आपकी उपस्थिति मे शासन-प्रशासन असत्य एवं भ्रामक आंकडे प्रस्तुत कर रहा है। विधायक ग्रेवाल ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि सरदारपुर तहसील की नगर पंचायतो एवं ग्राम पंचायतो से जो आंकडे मिले उसके अनुसार मार्च से मई 2021 के तीन माह मे सरदारपुर तहसील मे 1145 लोगो की मृत्यु हुई जो वर्ष 2020 मे हुई 200 मृत्यु से लगभग 06 गुना है जो कोरोना काल मे शासन की असफलता की कहानी बयां कर रहा है यह तो केवल 1 तहसील का आंकडा है अगर सम्पुर्ण जिले के आंकडे निकाले जाए तो बडा आंकडा सामने आएगा। विधायक ग्रेवाल ने बैठक मे संबोधन करते हुए कहा कि जिन लोगो की कोरोना संक्रमण की जांच नही होने से सीटी स्कैन जांच मे कोरोना संक्रमण होना पाया गया, ऐसे लोगो की उपचार के दौरान मौत हुई और उन्है संदिग्ध मौत बता दिया गया इन संदिग्ध लोगो की मौत वास्तव मे कोरोना से हुई है इन्है भी कोरोना से मृत मानकर शासन की योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही कोरोना से मृत व्यक्तियो को भी शीघ्र ही शासन की योजना का लाभ प्रदान किया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!