Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर...

रिंगनोद – स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 102 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रिंगनोद। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आयोजन में सरदारपुर एसडीओपी आरएस मेड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन, रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफ़िसर डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. ऋषभ सतपुड़ा, जिला ब्लड बैंक के देवकरण सर तथा संस्था फोर्स उज्जैन के अभिषेक मालवीय मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। आयोजन में स्वागत भाषण देते हुए फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सोहन पटेल ने शिविर के बारे में जानकारी दी। आयोजन को संबोधित करते हुए एसडीओपी आरएस मेड़ा ने कहा कि रक्तदान करना तथा करवाना, यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। रक्तदान कर आप स्वयं भी स्वस्थ्य रह सकते है तथा अन्य का भी जीवन बचा सकते है। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी दानदाताओ का आभार व्यक्त करता हूं ताकि उनके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकेगा। वही आयोजन को संबोधित करते हुए संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी ने कहा कि भारत शुरू से ही सेवाभावी देश रहा है। प्राचीन काल मे समाज हित के लिए ऋषि-मुनियों ने अपना शरीर तक दान किया है। हम समाज हित में रक्तदान तो कर ही सकते है। रक्तमित्र कि टीम समाज हित मे एक बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। रक्तदान को लेकर जो भ्रम था उस भ्रम को रक्तमित्र की टीम ने खत्म करने का कार्य किया है, जो वाकई ही सराहनीय है। वही आयोजन को डॉ. अनिल पाटीदार ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सतपुड़ा ने किया तथा आभार उपसरपंच मदन चोयल ने व्यक्त किया। शिविर में जिला ब्लड बैंक टीम के मंजू गुजराती, डावर सर, डॉक्टर देवकरण जाट, अनिल निनामा, संदीप जाट, करण सिंह चौहान, सुनील पाटीदार, अंकिता अमलियार, अनिल पाटीदार, भरत इसके, अनिल अचाले, चंदन, चन्द्रशेखर कामदार, रमेश प्रजापति, योगेश परिहार, वैभव जैन, अल्तमश कुरैशी, ईश्वर मिस्त्री, भावेश सोलंकी, राहुल गवरी आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!