Homeधार जिलासरदारपुर - जिला कलेक्टर श्री सिंह ने माही डेम स्थित टापू पर...

सरदारपुर – जिला कलेक्टर श्री सिंह ने माही डेम स्थित टापू पर चल रहे कार्यो का किया अवलोकन, कहा – बांस के काटेज की मजबूती और सुंदरता का रखे ध्यान

सरदारपुर। तहसील के लाबरिया में माही परियोजना पर विकसित किये जा रहे पर्यटन स्थल पर चल रहे कार्यो का निरीक्षण करने शुक्रवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ के साथ पहुँचे। मनरेगा योजना अंतर्गत इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप दिया जा रहा हैं। टापू को सुरक्षित करने के लिए पत्थरों की बोल्डर वॉल, पर्यटकों के लिए पाथ वे बनाने के साथ अब पर्यटकों के लिए बांस के काटेज बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कॉटेज की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाए फिर पेंटिंग आदि सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएं। नाव से टापू पर पहुंचने के लिए इंजन बोट, टापू पर नहाने के लिए घाट की भी व्यवस्था की गई है। विभिन्न प्रजाति के चार हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। आगामी दिनों में यह पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा। स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। टापू पर अब तक चार चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। पांच व्यू पाइंट पर लीली और पाथवे पर ताड़पाम व नारियल के पौधे लगाए हैं। साथ ही समुद्र तट पर होने वाले फोस्टलपाम, टोपाइल, लीली, आम, जाम, चीकू, फ्लावर्स सहित पाइकस, बॉटलपाम, सेहतुस के करीब 3750 से अधिक पौधे लगाकर हेचिंग के 500 पौधे है। अब अंतिम चरण के काम बचे हुए हैं। इसके बाद पर्यटक नाव से टापू तक पहुंच सकेंगे। पानी के बीच स्थित टापू में 12 फीट ऊंचा एक व्यू पाइंट भी बना रहे है। जिस पर खड़े होकर पर्यटक चारों ओर पानी व प्राकृतिक नजारे को देख सकेंगे। साथ ही यहां पर ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए आजीविका मिशन का ट्रेनिंग सेंटर भी बनाया जा रहा है। इसमें महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, जनपद सीईओ शेलेन्द्र शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!