Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - टीकाकरण विशेष अभियान के तहत तहसील के सभी 25 केंद्रों...

सरदारपुर – टीकाकरण विशेष अभियान के तहत तहसील के सभी 25 केंद्रों पर कल लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

सरदारपुर। एक जुलाई से तीन जुलाई तक टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरदारपुर विकास खंड के 25 केंद्रों पर गुरुवार 1 जुलाई को पाचं हजार लोगों कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। तहसील मुख्यालय सरदारपुर केंद्र पर बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर 400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा ने बताया कि विकासखंड के सभी 25 केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत गुरुवार को पांच हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है उन्हें एवं हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स जो वैक्सीन लगाने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सुबह से ही लग जाती है लंबी कतारें – कोरोना संक्रमण से बचाव में कारगर साबित हो रही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए शहर के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी काफी जागरूकता देखने को मिल रही है। टीकाकरण केन्द्रो पर सुबह से वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओ से लेकर बुजुर्गो की लंबी-लंबी कतार लग रही हैं। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नही होने से कई लोगो को टीके लग रहे तो कई लोग बिना टीका लगाए ही मायूस होकर घर लोट रहे हैं। दरअसल गत दिनों वैक्सीन की कमी के कारण कई टीकाकरण केंद्रों पर लोगो की नाराजगी का सामना स्वास्थ्यकर्मियों को करना पड़ा था। कई केंद्रों पर तो टीका लगवाने के लिए उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!