Homeसरदारपुर - विधानसभादसई - मुक्तिधाम पर कई संगठनों तथा समितियों ने किया पौधारोपण, सभी...

दसई – मुक्तिधाम पर कई संगठनों तथा समितियों ने किया पौधारोपण, सभी का लक्ष्य ‘हरा भरा हो मुक्ति धाम’

दसाई। आज जरूरत है, वृक्षों के संरक्षण की हालातों को देखते हुए सघन वृक्षारोपण समय की मांग है। परिस्थितियों की नाजुकता को समझते हुए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हरियाली लाने के प्रयास जारी है। 25 जून को मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा काम किया जा रहा है। पिछले 4 दिनों से परिसर में वृक्षारोपण जारी है। शुक्रवार को दसई के 21 सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने अपनी सहभागिता की और केसर आम के पौधे रोपे। दसई चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने पौधारोपण किया ओर कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही उनका संरक्षण भी जरूरी है। आज जिस स्तर से समिति प्रयास कर रही है उससे आने वाले कुछ ही समय में क्षेत्र हरा भरा हो जाएगा। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरेंद्र मिश्रा ने वृक्षों को सांसो की तरह जरूरी बताया और उनके उचित रख रखाव की बात कही। डॉ. मिश्रा ने कहा कि धरती के अनमोल उपहारों में से एक वृक्ष अगर सुरक्षित रहेंगे तो मानव जीवन भी सहज सुलभ होगा। मुक्तिधाम विकास सेवा समिति द्वारा 1100 पौधा रोपण का संकल्प लिया गया था। पिछले 3 दिनों में अशोक, नीम, बरगद, फाल्कस सहित अन्य प्रजाति के 600 पौधे रोपे जा चुके हैं। आज केशर आम के 300 पौधे लगाए गए। शुक्रवार को वृक्षारोपणमें श्री चारभुजा नाथ रामायण मंडल दसई, मां जयंती धाम प्रबंध सेवा समिति, वृक्ष मंदिर श्री उण्डेश्वर धाम जयंती माता, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला समिति,
श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ समिति, श्री राम रामेश्वर धाम वृक्षारोपण समिति, श्री इच्छा पूर्ण धाम समिति, श्री अंबिका गणेश उत्सव, श्री हरदेव लाला मंदिर समिति, श्री चंदन बावड़ी हनुमान मंदिर समिति, ग्राम पंचायत सचिव, मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल दसई, डॉ. आरसी मंडल, डॉ. केके गहलोत, नर्स आशा जैन, प्रेस क्लब आदि ने वृक्षारोपण कर अभियान को मजबूती प्रदान की। अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रेमी रामकरण पटेल ने बताया कि वृक्ष हमारा जीवन है जब तक हम वृक्षों को नहीं संवारेंगे मानव जीवन का भला नहीं हो सकता है। समिति द्वारा चलाया जा रहा अभियान न केवल वृक्षों की महत्ता बल्कि अनमोल मानव जीवन की उपयोगिता समझने के लिए भी है। आने वाले समय में समिति द्वारा नगर के अन्य स्थलों पर भी हरियाली लाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मुक्तिधाम सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!