Homeसरदारपुर - विधानसभाराजोद - जन जागरूकता रथ पहुँचा राजोद, विधायक ग्रेवाल ने किए मास्क...

राजोद – जन जागरूकता रथ पहुँचा राजोद, विधायक ग्रेवाल ने किए मास्क वितरित, दुकानदारों से की खास अपील

राजोद। कोरोना महामारी के चलते किये लाकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जिससे बाजारों में भीड़ भी दिखाई देने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने गुरुवार को राजोद से तीन दिवसीय कोरोना वेक्सीन जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने नगर भृमण कर दुकानदारो से अपील कर कहा कि मास्क नही तो दुकान में प्रवेश नही का पालन करे। सरकारी गाइड लाईन, सहित सभी निर्देशो का पालन करने का अनुरोध भी किया। विधायक ग्रेवाल ग्रेवाल ने कोरोना से दिवंगत व्यक्तियों के निवास पर जाकर शोक सवेदनाये भी व्यक्त की। साथ ही जो कोरोना से ठीक हुए उनके हालचाल भी जाने। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर लाल रजक के भाई सेवानिवर्त पटवारी स्व. ब्रजलाल रजक के निवास पर जाकर शोक व्यक्त किया। पत्रकार रमेश चन्द्र रजक की धर्मपत्नी के निधन पर उनसे मुलाकात की और शोक सवेदनाये व्यक्त की। विधायक ग्रेवाल ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर कोरोना गाईड लाइन को लेकर समझाइस भी दी। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र बना, जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलीप वसुनिया, युवक कांग्रेस के धार जिला महासचिव जीवन धाकड़, युवक कांग्रेस सरदारपुर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चैधरी,एनएसयूआई के ब्लाक अध्यक्ष दशरथ नायमा, मंडलम अध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मांगीलाल गाजी, पंजी सरपंच भारत वीर, नारायण वीर, प्रताप सिंह खेरखेड़ा, पीरूलाल मकवाना, कमल मुकाती, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!