Homeसरदारपुर - विधानसभादसई - मुक्तिधाम विकास कार्यों को लेकर समिति की बैठक संपन्न, वृहद...

दसई – मुक्तिधाम विकास कार्यों को लेकर समिति की बैठक संपन्न, वृहद वृक्षारोपण करने का लिया निर्णय

दसई। नगर के गंगाजलया स्थित मुक्तिधाम विकास कार्यों को लेकर श्री इच्छापूर्ण हनुमान धाम पर समिति की वार्षिक बैठक समिति अध्यक्ष रूपचंद भालोड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में हुए विकास कार्य का लेखा जोखा समिति के सचिव सुरेशचंद्र मंदिर ने प्रस्तुत किया गया। जिसमें जनभागीदारी सहित शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत लगभग 35 लाख के कार्य किए गए। जिस की समीक्षा की गई संपन्न हुए कार्यों में 12 लाख की लागत से जनभागीदारी से शोक सभा ग्रह बिल्डिंग निर्माण ग्रामपंचायत शासन स्तर से 5. 30 लाख की लागत से लकड़ी संग्रहण कक्ष निर्माण का कार्य पूर्ण होचुका हे तथा लाखो के विकास कार्य प़गती पर चलरहे हे जीसमे मुरम रोड निर्माण , कुआं निर्माण, शवदाह शेड निर्माण परिसर क्षेत्र की भूमि लेवल आदि कार्य कीये जा रहे हे। वर्तमान समिति के कार्यकाल पूर्ण होने पर उपस्थित सदस्यों ने सर्व अनुमति से पुनः कार्यरत समिति को ही यथावत रखने का निर्णय लिया गया। आगामी विकास कार्य के प्रस्ताव लिए गए जिसमें मुख्य रूप से मुक्तिधाम परिसर क्षेत्र मैं वृद्ध स्तर से वृक्षारोपण किया जाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया। साथ ही सुरक्षा के तहत परिसर क्षेत्र की तार फेंसिंग तालाब निर्माण टंकी निर्माण आदि कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई मुक्तिधाम विकास कार्य के लिए नगर के नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों से स्थल बहुत ही सुंदर बन चुका है। बैठक में समिति उपाध्यक्ष जीवन पाटीदार, सह सचिव दिनेश वालासीवा, सुनील दंतओड़िया, हेमंत जैन, पप्पा दा मारू, सुरेश भूत, दशरथ सामभाणेज, जयराम पटेल, भरत भीमाजी, राधेश्याम घाटीवाला सहित कार्यकारिणी के 35 सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति कोषाध्यक्ष रामकरण पटेल ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!