Homeअपना शहरसरदारपुर - विधायक ग्रेवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया 35 लाख...

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया 35 लाख के ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपुजन, कहा – क्षेत्र मे ऑक्सीजन की कमी नही हो, यही मेरा प्रयास

सरदारपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 30वी पूण्यतिथी के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर मे 35 लाख की लागत से विधायक निधी से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपुजन किया गया। इस दौरान विधायक ग्रेवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर मे सरदारपुर क्षेत्र मे जीवन वायु ऑक्सीजन की कमी नही हो इसको ध्यान मे रखते हुए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है जिससे क्षेत्र की जनता को सरदारपुर अस्पताल मे पर्याप्त एवं निरंतर ऑक्सीजन मिलेगी। ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 21एनएम3/3एचआर है। जो 01 मिनट मे 117 लीटर से ज्यादा ऑक्सीजन का निर्माण करेगा। इस प्लांट के साथ-साथ अस्पताल मे ऑक्सीजन लाईन से 35 से ज्यादा बेडो पर मरीजो को निरंतर ऑक्सीजन मिलेगी, जिससे आने वाले समय मे सरदारपुर अस्पताल की ऑक्सीजन के लिए सिलेण्डरो पर आत्मनिर्भरता खत्म हो जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट का कार्य लगभग 20 से 25 दिनो मे पूर्ण हो जाएगा। भूमिपुजन के दौरान नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, जिला संगठन सचिव प्रमोदराज जैन, जिला महामंत्री राजेन्द्र लोहार, नगर अध्यक्ष बलराम यादव, मण्डलम अध्यक्ष अम्बर गर्ग, सीबीएमओ शीला मुजाल्दा, डॉ. एमएल जैन, डॉ. नितीन जोशी, डॉ. संगीता पाटीदार, बीपीएम राजु गडरिया, राजेन्द्र पुरोहित, अंसार खान, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौधरी, एनएसयूआई अध्यक्ष मोहित जाट, जिला महासचिव जीवन धाकड, परवेज लोदी, रितेश वैष्णव, छगनलाल मकवाना, चेतन जाट, सोहन पाटीदार, रूपेश जैन, महेश कुमावत सहित ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 

इसके पूर्व विधायक कार्यालय पर विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित कांग्रेसजनो द्वारा स्वः राजीव गांधी की 30वी पूण्यतिथी पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रृध्दांजलि अर्पित की गई। उक्त जानकारी घीसा बाबा ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!