Homeचेतक टाइम्सदसाई - सांसद छतरसिंह दरबार ने किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण,...

दसाई – सांसद छतरसिंह दरबार ने किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, डॉक्टरों से चर्चा कर समस्याओं दूर करने का दिया आश्वासन

दसाई। दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बनी समस्याओ का निवारण तुरन्त करने का प्रयास करुगा ताकि किसी भी प्रकार की परेशान दसाई में नही आए। आज हम सब का एक मात्र प्रयास है कि कोरोना महामारी को हराना हैं। इस कार्य में सभी अपना सहयोग दे। उक्त बात सांसद छतरसिह दरबार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान कही। सांसद द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅक्टर से बातचीत कर दसाई के हाल जाने। डाॅ नरेन्द्र मिश्रा एंव डाॅ. मोनिका पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो वर्तमान में कमियां हैं उसे बताया। जिसमें प्रमुख दवाई, वैक्सीन, अतिरिक्त कक्ष ऑक्सीजन सिलेंडर आदि है। कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन काफी समय से दसाई और आसपास क्षेत्र में नही हैं। जिस पर सांसद ने कहाँ कि एक सप्ताह में सभी केन्द्र पर वैक्सीन पहुॅच जावेगी। 50 हजार से अधिक क्षेत्र की जनता  दसाई पर निर्भर है, मगर यहाॅ पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना से लडने के लिए कोई सुविधा नही होना साथ ही एंबुलेंस जैसी सुविधा भी नही होने से काफी परेशानी आ रही हैं । दसाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना से लडने और एंबुलेंस की मांग उपसरपंच दिनेश पटेल, मुकेश पटेल, नारायण मुकाति, देवेन्द्र पाटीदार, सुरेश पाटीदार,  बालमुकुन्द पाटीदार,  लक्ष्मीनायण सामजीवाला, राजेश भूत, नरेन्द्र पंवार,  जितेन्द्र जैन मनीष चौधरी, नयन लववंशी सहित अनेक लोगो ने रखी जिस पर सांसद ने कहाॅ कि दसाई को एंबुलेस जल्द से जल्द  मिले ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!