Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - पत्रकार शेख व वर्मा के निधन के बाद शासन से...

सरदारपुर – पत्रकार शेख व वर्मा के निधन के बाद शासन से मिली 4-4 लाख की मदद, जिला पत्रकार संघ ने माना आभार

सरदारपुर। कारोना की वजह से पिछले दिनों सरदारपुर विकासखंड के दो पत्रकार साथियों की हुई असमय मृत्यु के बाद मृतकों के परिवार को शासन ने आर्थिक सहायता दी है। धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री ने बताया कि राज्य शासन ने कोरोना की वजह से हुई सरदारपुर के मुस्लिम शेख और अमझेरा के राजेंद्र वर्मा की मृत्यु के बाद परिजनों को 4 लाख  रुपए की आर्थिक सहायता दी है। मुस्मिल शेख की धर्मपत्नी शकीला शेख और राजेंद्र वर्मा की धर्मपत्नी रेखा वर्मा के खातों मेें यह राशि शासन ने डाली है। दोनों पत्रकारो के प्रकरण 8 दिन पहले धार जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से भेजे गए थे। श्री शास्त्री ने जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खांडे  जी का आभार व्यक्त किया।

तीन प्रकरण और पहुंचेगे – 

पंडित शास्त्री ने बताया कि पिछले दिनों धार के अतरसिंह डंग, राजगढ़ नगर के युवा पत्रकार रवि राठौड़ और सोमवार को बदनावर के पत्रकार राजेंद्र धोका का निधन हो गया। इन तीनो ही पत्रकारों के मामले भी भोपाल भिजवाए जा रहे हैं। जल्द ही इनके परिवारों को भी आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाएगी। पंडित शास्त्री ने पत्रकारद्वय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जानकारी जिला पत्रकार संघ के प्रवक्ता दीपक जैन ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!