Homeचेतक टाइम्सबामनिया - अति प्राचीन तीर्थ श्रृंगेश्वर धाम पहुंचे रतलाम-झाबुआ सांसद डामोर, घाट...

बामनिया – अति प्राचीन तीर्थ श्रृंगेश्वर धाम पहुंचे रतलाम-झाबुआ सांसद डामोर, घाट निर्माण के लिए की 15 लाख रुपए देने की घोषणा

बामनिया। अति प्राचीन तीर्थ श्रृंगेश्वर धाम पर रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर ने पहुंचकर श्रृंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया एवं। साथ ही ब्रह्मलीन 1008 काशीगिरी महाराज की समाधि पर मत्था टेका।  जिसके बाद श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति महंत रामेश्वरगिरी  ने सांसद डामोर का शाल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। सांसद डामोर ने श्रृंगेश्वर धाम के विकास हेतु घाट निर्माण के लिये 15 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा की प्रसिद्ध तीर्थ श्रृंगेश्वर धाम के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर श्रृंगेश्वर धाम हेतु पूर्व में की गई घोषणा को पूरा करवाऊगाॅ व पर्यटन स्थल घोषित करवाने के लिए भी मेरी कोशिश जारी है। इस दौरान भाजपा रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अनिल मुथा, सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, मंडल महामंत्री ओमप्रकाश राठौर एवं कन्नू मेडा, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, गजराजसिंह डामोर, शंकरलाल चौधरी, संदीप कुशवाहा उमरकोट, भुपेश सिंगोड, सुरेश चौहान, परीक्षितसिंह राठौर, मंडल मंत्री विक्रम निनामा, प्रदीप कुमार पालरेचा, भंवरलाल कोटडिया, नारायण पटेल, नारायण राठौड, बबलु माण्डोत, विकास जोशी, हरीश राठौड़, जयंतीलाल कोटडिया, शैतानमल कुमट, हेमेंद्र कुमार जोशी,नायब तहसीलदार जगदीशचंद्र वर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी नानसिंह चौहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री भिडे,  पीएचई के एसडीओ साहब, उपयंत्री तानसिंग बामनिया, राजस्व निरीक्षक डोडियार, सरपंच राधेलाल वसुनिया, सचिव अनारसिंह, रोजगार सहायक सचिव रतन सिंगार एवं झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!