Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - सोनगढ मे विधायक प्रोटोकाल की अवमानना पर ब्लाॅक कांग्रेस ने...

सरदारपुर – सोनगढ मे विधायक प्रोटोकाल की अवमानना पर ब्लाॅक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारियो पर कार्यवाही की मांग

सरदारपुर। जनपद पंचायत सरदारपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगढ मे 16 मार्च को नवीन पंचायत भवन, आंगनवाडी भवन, प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामचन्द्र पटेल, निर्वाचित जनपद सदस्य तुलसीराम नलवाया को आमंत्रित नही किया गया है एवं आमंत्रण पत्र मे भी नाम उल्लेखित नही है, जो कि विधायक प्रोटोकाल की अवमानना है एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधीयो के साथ भेदभाव पूर्वक कार्यप्रणाली है। कार्यक्रम मे भाजपा पदाधिकारियो को अतिथि बनाया गया है। जिसको लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरदारपुर को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत सचिव सोनगढ, संबंधित महिला एवं बाल विकास अधिकारी, संबंधित खण्ड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी (बीआरसी) पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई है। अगर कार्यवाही नही की जाती है तो कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणबध्द आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने किया, इस दौरान जनपद सदस्य केकडिया डामोर, जिला उपाध्यक्ष अंसार खान, रमेश मावी, परवेज लोदी, जिला महासचिव जीवन धाकड, दौलत परमार, बलराम यादव, ब्रजपालसिंह सौलंकी, रूणिज ग्रेवाल आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी घीसा बाबा द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!