Homeअपना शहरसरदारपुर - 5 दिवसीय मही पंचक्रोशी पदयात्रा का हुआ समापन, हजारो श्रद्धालु...

सरदारपुर – 5 दिवसीय मही पंचक्रोशी पदयात्रा का हुआ समापन, हजारो श्रद्धालु हुए शामिल, पदयात्रियो ने लगाई आस्था की डुबकी

सरदारपुर। 100 ग्रामो एवं 130 किलोमीटर का भ्रमण कर 24वी मही पंचक्रोशी पदयात्रा का शनिवार को माही तट सरदारपुर पर महाआरती के साथ समापन हुआ। शनिवार को पदयात्रा चतुर्थ विश्राम स्थल गौशाला लाबरिया से सुबह प्रारंभ हुई जो बोडिया, बोरखली, जौलाना, बोदली फाटा होते हुए माही नदी बोला स्थित मंदिर पर पहुची। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी मोहन पटेल ध्वज उठाकर एवं विधायक प्रताप ग्रेवाल अखण्ड ज्यौत उठाकर चल रहे थे। बोला मे ही सर्व समाज बोला द्वारा पदयात्रियो को भोजन करवाया गया एवं 07 दिवसीय भागवत कथा का समापन भी हुआ। इसके पश्चात यात्रा पसावदा, बदनावर चौपाटी, सरदारपुरा होते हुए माही तट पहुची। जहा पंडित राजेश मिश्रा द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, ध्वज के लाभार्थी मोहन पटेल, अखण्ड ज्यौत के लाभार्थी राहुल ग्रेवाल, समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव से माही माता का अभिषेक एवं पूजन अर्चन करवाया गया एवं महाआरती के बाद 15 क्विंटल नुकती की महाप्रसादी वितरित की गई। 

यात्रा के दौरान रथ मे माही माता की प्रतिमा एवं महंत मंगलदास विराजमान थे, इस वर्ष पदयात्रा मे लगभग 10 से 12 हजार माता भक्त शामिल हुए, पदयात्रा के अंतिम दिन लाबरिया से लेकर सरदारपुर तक समापन मे यात्रा का विभीन्न ग्रामो एवं सरदारपुर मे भव्य स्वागत हुआ एवं पदयात्रियो को स्वल्पाहार भी करवाया गया। यात्रा के समापन पर भक्तो ने माही नदी मे आस्था की डुबकी लगाई एवं माही माता का पूजन अर्चन भी किया। साथ ही ध्वज के लाभार्थी मोहन पटेल द्वारा समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। 

इस दौरान जिला पंचायत संजय बघेल, राजेन्द्र गर्ग, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, भारत डामर, सरदार डामर, दिलीप वसुनिया, महेश भाबर, समिति सदस्य विष्णु चौधरी, कमल चौधरी, सुरसिंह डामोर, बलराम यादव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सत्यनारायण पेन्टर, धीरज पाटीदार, परवेज लोदी, जीवन धाकड, लोकेन्द्र गर्ग, सन्नी गर्ग, गोविन्द कुमावत, काना चौधरी, राहुल चौधरी, शंकर बाबा, दीपेश चौधरी, दिनेश चौधरी, राकेश पडियार, बसन्तीलाल श्रीकार, पुना श्रीकार, पिन्टु मारू, शिवांग ग्रेवाल, रूणिज ग्रेवाल, घीसा बाबा, रामा भूरिया आदि उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव द्वारा राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, समस्त ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित यात्रा मे सहयोग करने वाले सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन एवं व्यक्तियो का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!