Homeअपना शहरसरदारपुर - आस्था और उत्साह के साथ 24वी मही पंचक्रोशी पदयात्रा हुई...

सरदारपुर – आस्था और उत्साह के साथ 24वी मही पंचक्रोशी पदयात्रा हुई प्रारंभ, जगह-जगह हुआ यात्रियों का भव्य स्वागत, मुख्यमंत्री के भाई पदयात्रा में हुए शामिल

सरदारपुर। 24वी मही पंचक्रोशी पदयात्रा मंगलवार को सुबह 9 बजे ध्वज एवं अखण्ड ज्यौत की बोली लगने के साथ प्रारंभ हुई। ध्वज उठाने का लाभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी मोहन पटेल ने 01 लाख 15 हजार रूपये की बोली लगाकर प्राप्त किया, तो वही अखण्ड ज्यौत उठाने का शोभाग्य राहुल ग्रेवाल द्वारा 32 हजार रूपये की बोली लगाकर प्राप्त किया। महंत मंगलदास महाराज एवं समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव द्वारा ध्वज एवं अखण्ड ज्यौत का पुजन अर्चन किया। यात्रा प्रारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाई सुरजीतसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल भी उपस्थित रहे। माही पंचक्रोशी पदयात्रा समिति द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर सुरजीतसिंह चौहान को माही तट सिध्द क्षेत्र सरदारपुर को पर्यटन स्थल घोषित कर विकास कार्यो की सौगात प्रदान करने के लिए मांग पत्र सौंपा। 5 दिवसीय पदयात्रा माही तट से प्रारंभ होकर सरदारपुरा चौपाटी, पंचमुखी चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, टंकीपुरा, बस स्टैण्ड, आरा मशीन रोड से होते हुए फुलगांवडी, झिर्णेश्वर, पटलावदिया, टाण्डा होते हुए पहले विश्राम स्थल माही उद्गम स्थल मिण्डा पहुची। ध्वज उठाकर चल रहे मोहन पटेल, अखण्ड ज्यौत उठाकर चल रहे राहुल ग्रेवाल, पंचक्रोशी समिति, झिर्णेश्वर धाम समिति द्वारा झिर्णेश्वर मे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर महाआरती की। पदयात्रा मे युवा धर्म ध्वजा उठाकर चल रहे थे एवं माही माता के जयकारे लगा रहे थे। पदयात्रा का नगर सहित ग्रामीण अंचलो मे भव्य स्वागत हुआ एवं ग्रामीण क्षेत्र मे पदयात्रियो के लिए माता भक्तो द्वारा विभीन्न प्रकार के स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान समिति सदस्य विष्णु चौ धरी, कमल चौधरी, गोलु बघेल, गोविन्द गुगावण, अंकुश तिवारी, संदीप कुमरावत, धीरज पाटीदार, परवेज लोदी, जीवन धाकड, देवेश चौधरी, लोकेन्द्र गर्ग, सन्नी गर्ग, पप्पु पटेल, गोविन्द कुमावत, अम्बर गर्ग, वेदप्रकाश चौधरी, अमित शर्मा आदि व्यवस्था मे लगे है।

कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान – 

वही सोमवार को प्राचीन माताजी मंदिर से विशाल चुनरी यात्रा निकालकर माही नदी पर माही माता का अभिषेक, पुजन अर्चन कर माॅ को 301 फीट की चुनरी ओढाई गई। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी मोहन पटेल, विधायक पुत्र शिवांग ग्रेवाल, सांसद पुत्र यतेन्द्रपालसिंह दरबार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रात्रि मे सेवानिर्वत्त एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री का समिति द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया एवं कोरोना काल मे कोरोना योध्दाओ द्वारा जनहित मे किए गए कार्यो के लिए अभिनन्दन पत्र भेट कर सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, स्वास्थ्य विभाग सरदारपुर एवं राजगढ, पुलिस थाना सरदारपुर, राजगढ, अमझेरा, राजोद, एसडीएम कार्यालय सरदारपुर, जनपद पंचायत सरदारपुर, नगर पंचायत सरदारपुर एवं राजगढ, राजगढ नगर सेवा समिति, बाबा मित्र मण्डल सरदारपुर, मस्त गु्रप सरदारपुर, मंगलम पेट्रोल पम्प सरदारपुर, दलहन तिलहन व्यापारी संघ मण्डी राजगढ, याराना ग्रुप, गणेश जाट, सतीश शर्मा, दाउदी बोहरा जमात, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग आदि सम्मानित हुए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!