Homeचेतक टाइम्सहातोद - सेक्टर फुलगावड़ी के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

हातोद – सेक्टर फुलगावड़ी के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

रोहित पटेल, हातोद। रविवार को सेक्टर फूलगांवडी के आंगनवाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय बालिका दिवस का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित हुए सेक्टर पर्यवेक्षक लक्ष्मी गामड़ के नेतृत्व में बालिका दिवस कार्यक्रम में ग्राम फुलगावड़ी  की बेटी दर्शना ने राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड कार्यक्रम में प्रतियोगिता में सफलता हासिल की इसलिए दर्शना पुत्री विनोद राठौड़ का सेक्टर पर सम्मान किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांव की सरपंच शारदा पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुई इस दौरान बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2008 से लड़कियों को सम्मान अधिकार देने शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण समेत कई विषयों पर जागरूकता लाने हेतु राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य समुदाय के मध्य जनसामान्य के बीच बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकार को लेकर जागरूकता लाना तथा बालिकाओं को समान अवसर उपलब्ध कराना

बेटी की शिक्षा आपका दायित्व उसका अधिकार

बालिका सशक्तिकरण के अंतर्गत महिला हेल्पलाइन 181 के बारे में जानकारी दी गई और एनीमिया आयरन दवा के सेवन के लाभ एवं उनके पोषण आवश्यकताओं पर चर्चा में बताया गया एनीमिया के कारण आहार में आयरन की कमी आहार में विटामिन सी की फोलिक एसिड एवं विटामिन बी आदि की कमी पेट में पेरजीवी संक्रमण महामारी के दौरान अत्यधिक रक्तप्रा छोटी आयु में विवाह एवं गर्भधारण एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन युक्त भोजन पदार्थ जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां अंकुरित दालें बाजरा खजूर गुड तथा मांसाहारी पदार्थ जैसे अंडा मछली एवं मास आयरन युक्त भोजन के साथ-साथ विटामिन सी वाले फलों का सेवन करने से आयरन का अवशोषण बढ़ता है कार्यक्रम में पर्यवेक्षक लक्ष्मी गामड़ आवा कार्यकर्ता पुष्पा काले हेमलता मारु तारा वर्मा कृष्णा डामोर राधा डावर दुर्गा वसुनिया मेरा काम ले एवं सहायिका और गांव की सरपंच शारदा पटेल सहित अन्य महिला शामिल हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!