Homeचेतक टाइम्सMP NEWS : मुख्यमंत्री कल आँगनवाड़ी केन्द्र और वन स्टॉप सेंटर्स...

MP NEWS : मुख्यमंत्री कल आँगनवाड़ी केन्द्र और वन स्टॉप सेंटर्स का करेंगे लोकार्पण, 503 आँगनवाड़ी केन्द्र और 12 वन स्टॉप सेंटर्स होंगे लोकार्पित

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न जिलों के 503 नए आगँनवाड़ी केन्द्रों और 12 वन स्टॉप सेंटर्स का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपरान्ह 3 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित ‘पंख अभियान’ के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से नये आँगनवाड़ी केन्द्रों को लोकार्पित करेंगे। इसमें सीहोर में 5 आगँनवाड़ी केन्द्र, रायसेन, खरगोन और विदिशा में दो-दो, भिंड में 21, मुरैना में 15, श्योपुर, अशोकनगर, दतिया में 3-3, शिवपुरी में 5, ग्वालियर में 7, बैतूल में 27, होशंगाबाद एवं अलीराजपुर में 15-15, हरदा में 8, बडवानी, झाबुआ में 11-11, बुरहानपुर, खंडवा में 10-10, मण्डला में 44, डिण्डोरी में 29, छिन्दवाडा में 11, बालाघाट, कटनी में 7-7, नरसिंहपुर में 4, सिंवनी, जबलपुर तथा देवास में 1-1, सतना में 35, रीवा में 31, सिंगरौली में 26, सीधी में 6, छतरपुर में 32, सागर में 23, पन्ना में 9, दमोह में 5, टीकमगढ़ में 4, अनुपपुर में 15, शहडोल में 6, उज्जैन में 11, मंदसौर में 7, आगर-मालवा में 6, नीमच में 4 और शाजापुर में 3 आँगनवाड़ी केन्द्रों का लोकर्पण होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान अलीराजपुर, बालाघाट, धार, डिण्डोरी, गुना, झाबुआ, रीवा, शहडोल, श्योपुर, सीधी, उमरिया, तथा सीहोर के नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर भवन का ई-लोकार्पण भी करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!