Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - 12 जनवरी को होगा होगा विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन

रिंगनोद – 12 जनवरी को होगा होगा विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन

रिंगनोद। श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत जनजागरण हेतु विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2021 को हिन्दू समाज के स्वाभिमान स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस (युवा दिवस) के दिन विशाल युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य श्री राम मंदिर निधि संग्रहण अभियान में युवाओ की भागदारी तो सुनिश्चित करना है हि साथ मे एक ऐसी भावी पीढ़ी को तैयार करना है जो जीवन मे ज्ञान से समग्रता को हासिल कर सके। जो अनुशासन से परिपूर्ण होकर अपने जीवन के आर्थिक लक्ष्यों की पूर्ति के साथ अपने परिवार, अपने गांव, अपने धर्म अपने समाज व देश के उत्थान में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर सके। आने वाले दशकों में हम अपनी संस्कृति को सुरक्षित रख सके।  कोठारी ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है। इसमें कोई संदेह नही कि आज की जो युवा तरुणाई  अँगड़ाई ले रही है 10- 15 वर्षो बाद यही तरुणाई इस देश का प्रतिनिधित्व करेगी। हमे जनजागरण के माध्यम से पुनः भारत को विश्वगुरु बनाना है। तथा आने दशक  मे पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व करना है। 12 जनवरी को आयोजित होने वाले युवा सम्मेलन के क्रियान्वयन को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गई। युवा सम्मेलन बड़ी स्कूल रिंगनोद में आयोजित किया जाएगा। जिसमे रिंगनोद के अलावा कंजरोटा, रतनपुरा, गुमानपुरा, बड़ोदिया, बिछिया, भोपावर, व आस पास की सभी गांवों के युवाओं को पंजीयन के माध्यम से आमंत्रित किया जावेगा। उक्त जानकारी मंडल प्रचार प्रमुख वैभव जैन ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!