Homeअपना शहरराजगढ़ - मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल संचालक संघ की बैठक में लिया निर्णय,...

राजगढ़ – मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल संचालक संघ की बैठक में लिया निर्णय, हर कक्षा की ट्यूशन फीस में दी जाएगी छूट

राजगढ़। नगर की रिद्धि सिद्धि इंटरनेशनल स्कूल में मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल संचालक संघ की तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ट्यूशन फीस को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए अभिभावकों को ट्यूशन फीस में रियायत देने पर निर्णय लिया गया। मीडिया से चर्चा करते हुए प्राइवेट स्कूल संचालक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह रघुवंशी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार बच्चों से केवल ट्यूशन फीस के रूप में फीस लेने का कहा गया हैं। इस पर समस्त स्कूल संचालकों ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना काल मे आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ ना आए इस हेतु 31 जनवरी 2021 तक वर्ष 2020-21 का शुल्क जमा करवाने पर कक्षा 9वी से 12वी तक 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसी तरह कक्षा 1 से 8 वी तक प्रॉजेक्ट वर्क करवाते हुए शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट तथा कक्षा नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी के शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह निर्णय सभी स्कूल संचालक की सहमति के बाद लिया गया हैं। स्कूल संचालक संघ की बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष विपिन पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष सुशील जैन, सचिव मुकेश पाटीदार, गणेश पाटीदार, मंगेश जैन, पुखराज जाट, रोहित जैन, सुरेश जाट आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!