Homeचेतक टाइम्सभारत ने बुक की कोरोना वैक्सीन की 160 करोड़ डोज

भारत ने बुक की कोरोना वैक्सीन की 160 करोड़ डोज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज बुक करने के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है। भारत ने अब तक कोविड-19 वैक्सीन के 160 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया है। दुनिया भर में वैक्सीन के आर्डर्स पर ड्यूक यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार भारत के बाद सबसे ज्यादा डोज की बुकिंग यूरोपियन यूनियन और अमेरिका ने कराई है। 30 नवंबर तक यूरोपियन यूनियन ने 158 करोड़ और अमेरिका ने 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन बुक कर चुकी है। अगर ये वैक्सीन ट्रायल्स में सफल साबित होती हैं तो इस्तेमाल की मंजूरी मिलते ही लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएंगी। सबसे ज्यादा ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की वैक्‍सीन की मांग की है। कई देशों ने इस वैक्सीन की 150 करोड़ डोज अब तक बुक करा ली है। भारत में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का सीरम इंस्टीट्यूट और एस्ट्रेजेनिका की तरफ से क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा है। भारत और अमेरिका ने इस वैक्सीन की 50-50 करोड़ बुकिंग कराई है। इसके अलावा नोवावैक्‍स की वैक्‍सीन की 120 करोड़ डोज भी बुक हो चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!