Homeचेतक टाइम्सMP NEWS : चुनाव आयोग ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को...

MP NEWS : चुनाव आयोग ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को एक दिन के लिए प्रचार से किया प्रतिबंधित

भोपाल। चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव को एक दिन के लिए प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया है। वे शनिवार को न तो किसी सभा, जुलूस, रोड शो में हिस्सा ले पाएंगे और न ही किसी टीवी शो, साक्षात्कार या फिर मीडिया से बातचीत कर सकेंगे। यह कदम डॉ.यादव के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए दिए अमर्यादित भाषण को लेकर उठाया गया है। वहीं, मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया और उषा ठाकुर को आचार संहिता के उल्लंघन कानोटिस देकर जवाब तलब किया है। चुनाव आयोग ने देर रात जारी आदेश में कहा है कि 11 अक्टूबर को डॉ.मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक में जिन शब्दों का उपयोग किया, वे आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आते हैं। उन्होंने बैठक मेंकार्यकर्ताओं के बीच कहा था कि अच्छे के साथ अच्छा कदम मिलाकर चलना जानते हैं। यदि कोई बुरा करनेजाएगा तो घर से निकालकर लाएंगे और जमीन में गाड़ने वाले लोग हैं। कांग्रेस की शिकायत पर डॉ.यादव को नोटिस जारी करकेजवाब मांगा था। जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ और कहा कि 31 अक्टूबर के लिए प्रतिबंध लगाया जाता है और उम्मीद की जाती है कि एक जिम्मेदार राजनेता के नाते पालन करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!