Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुजाल्दा एवं डॉ एमएल जैन ने...

सरदारपुर – खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुजाल्दा एवं डॉ एमएल जैन ने किया क्षेत्र में भ्रमण, कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सरदारपुर। विकासखंड सरदारपुर के सेक्टर दसई, बरमंडल एवं राजोद में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला मुजाल्दा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएल जैन, बीइ संजय सिंगार, बीडीइओ सोहन पाटीदार, प्रभारी बीसीएम रेवा शंकर पाटीदार द्वारा उक्त सेक्टरों में पदस्थ मैदानी कर्मचारी की बैठक ली। जिसमें अनमोल एमपी ऐप मे गर्भवती एवं शिशु पंजीयन एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम व  अन्य ऐप में सत प्रतिशत कार्य किए जाने हेतु समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिन कर्मचारियों का कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया उन्हें विकासखंड लेवल पर उपस्थित होकर अपना रिकॉर्ड सुधारने हेतु निर्देशित किया गया। वही वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएल जैन द्वारा सभी मैदानी कर्मचारियों को कोरोना महामारी से बचाव एवं जन जागरण किए जाने हेतु सभी मैदानी कर्मचारियों को शपथ दिलवाई तथा डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी की रोकथाम हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रत्येक गांव में डेंगू से रोकथाम के लिए सर्वे अभियान जमीनी स्तर पर किया जाकर घरों में अनावश्यक खुले में पानी भरा हुआ हो या बारिश का रुका हुआ पानी को हटाने एवं साफ सफाई करवाए जाने हेतु ग्रामीणों को समझाइश दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रभारी बीसीएम रेवा शंकर पाटीदार द्वारा जीरो से 5 वर्ष के बच्चों की मृत्यु की ऑडिट कर मृत्यु का कारण जानने संबंधित जानकारी दी।  बीडीइओ सोहन पाटीदार द्वारा ऑनलाइन कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। उक्त जानकारी संजय सिंगार बीई द्वारा दी गई। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!