Homeअपना शहरराजगढ़ - वर्ल्ड आर्ट दुबई में राहुल व्यास करेंगे शिरकत, मध्यप्रदेश से...

राजगढ़ – वर्ल्ड आर्ट दुबई में राहुल व्यास करेंगे शिरकत, मध्यप्रदेश से एक मात्र कलाकार का चयन

राजगढ़। दुबई में होने वाले कार्यक्रम वर्ल्ड आर्ट दुबई में मध्यप्रदेश के एकमात्र अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार का चयन हुआ है। जिसमें 30 देशों के कलाकार हिस्सा लेंगे और लगभग 3000 पेंटिंग प्रदर्शित होगी। कई थीम पर कला का प्रदर्शन होगा और साथ ही आर्ट टॉक और आर्ट वॉक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। आर्ट टॉक में सभी आर्टिस्ट से कला की जानकारी ली जाएगी तथा उनकी सक्सेस जर्नी की बात की जाएगी वहीं आर्ट वॉक में सभी आर्टिस्ट रैंप वॉक करेंगे तथा आयोजकों को अपनी पेंटिंग से रूबरू करवाएंगे। दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के शेख सईद हाल में दिनांक 8 से 10 अक्टूबर के कार्यक्रम की  शुरुआत आर्ट वॉक से होगी उसके पश्चात दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में कई लाइव शो रहेंगे तथा कई आर्ट टॉक रहेंगे।

राहुल व्यास मध्यप्रदेश से चयनित एक मात्र कलाकार है जिनके आर्ट को वर्ल्ड आर्ट दुबई में प्रदर्शित किया जाएगा इसके अलावा राहुल व्यास को भारत सरकार द्वारा विशिष्ट कलाकार की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है । कलाकार व्यास ने बताया कि वह मार्च में होने वाले आर्ट दुबई 2021, वर्ल्ड आर्ट फेयर, इंडिया आर्ट फेयर, IHGF दिल्ली फेयर, आर्ट ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी के डिस्कवरी आर्ट फेयर में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। राहुल व्यास मुख्यत अपनी कला अक्षर गणेश को लेकर प्रसिद्ध हुए है साथ ही वह अब्स्ट्रेक्ट आर्ट, मैजिकल वैक्स आर्ट, डस्ट आर्ट बनाते है। राहुल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा दोस्तो को देते है जो हमेशा सहयोग करते है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!