Homeचेतक टाइम्सराजोद - 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई...

राजोद – 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई नियुक्ति, चयनित शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

राजोद। सितंबर 2018 प्रारंभ हुई उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी पूर्ण नहीं हो पाई।  30594 चयनित युवा बेरोजगार है। इस संबंध में सरदारपुर ब्लॉक के चयनित शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम विधायक प्रताप ग्रेवाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके अंतर्गत यह मांग की गई कि पूरे प्रदेश में 30594 शिक्षक चयनित है, जो अपनी नियुक्ति की राह देख  रहे हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक की पात्रता परीक्षा जनवरी 2019 में हुई थी। 28 अगस्त 2019 को इसका परिणाम घोषित किया गया था तथा परीक्षा परिणाम घोषित होनेे के 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो पाई। 1 जुलाई 2020 से 3 जुलाई 2020 तक सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। परंतु 3 दिन पश्चात कोरोना में परिवहन की समस्या बताकर सत्यापन प्रक्रिया को रोक दिया गया जबकि मध्यप्रदेश में सभी काम हो रहे हैं। उपचुनाव के मद्देनजर रेलिया हो रही है तो शिक्षकों के डॉक्यूमेंट का सत्यापन क्यों नहीं हो सकता। विधायक को ज्ञापन सौपकर चयनित शिक्षकों ने मांग रखी कि उनकी नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए। अन्यथा 5 सितंबर से भोपाल में अनिश्चितकालीन हड़ताल 30594 युवाओं के द्वारा की जाएगी। उक्त जानकारी चयनित शिक्षक संघ ब्लॉक सरदारपुर के अध्यक्ष दीपक मदारिया ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!