Homeअपना शहरसरदारपुर - सोनगढ के ग्रामीणो ने गृह मंत्री के नाम पर एसडीओपी...

सरदारपुर – सोनगढ के ग्रामीणो ने गृह मंत्री के नाम पर एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, मारपीट के मामले मे धारा 307 बढाने की रखी मांग

सरदारपुर। शनिवार को सोनगढ के ग्रामीणो द्वारा प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम पर सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री को ज्ञापन सौंपकर थाना सरदारपुर अंतर्गत दिनांक 17.08.2020 को फरीयादी आहत जानीबाई की रिपोर्ट मे गंभीर मारपीट के मामले मे धारा 307 बढाने की मांग की है। विगत दिनो दिनांक 17 अगस्त को सोनगढ मे दो पक्षो मे हुए विवाद मे महिला जानीबाई को सिर मे गंभीर चोट लगने के कारण 16 टांके आए थे लेकिन सरदारपुर पुलिस द्वारा धारा 307 मे प्रकरण दर्ज नही करते हुए अपराध क्रमांक 0355/2020 धारा 294,452,323,506/34 आई.पी.सी. के अंतर्गत दर्ज किया तथा बाद मे धारा 326 थाना सरदारपुर के द्वारा बढाई गई जिसमे ग्राम सोनगढ के एक ही परिवार के मुन्नालाल पिता हरिनारायण शर्मा, राजेश पिता मुन्नालाल, जितेन्द्र पिता मुन्नाला, अशोक पिता हरिनारायण, मुकेश पिता हरिनारायण सहित 09 लोगो के नाम शामिल है। ज्ञापन मे बताया गया है कि आरोपीगण जान से मारने की नियत से तलवार, फावडा, लट्ठ, व बन्दूके लेकर फरियादी के घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर बुजुर्ग महिला जानीबाई के साथ गंभीर मारपीट की। मारपीट से जानीबाई के सिर मे लाईनर नॉन डिस्प्लेजेड फ्रेक्चर पेराइटल बोन मे हुआ है जिससे स्पष्ट है कि आरोपीगण जान से मारने की नियत से फरियादी के घर गये और उपहति कारित की, जो धारा 307 की डेफिनेशन मे आती है, जो हत्या का प्रयत्न था। किन्तु पुलिस सरदारपुर के द्वारा धारा 307 न बढाकर 326 बढाई है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि उक्त प्रकरण मे धारा 307 बढाई जाकर निष्पक्ष विवेचना की जाए। ज्ञापन देते समय नरसिंह जमादारी, श्यामलाल राठौड, भुरालाल चौयल, नरसिंह कुमावत, मांगीलाल चौयल आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!