Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - पुलिस एवं क्राईम ब्रांच ने गंधवानी थाना के लिस्टेट ईनामी...

सरदारपुर – पुलिस एवं क्राईम ब्रांच ने गंधवानी थाना के लिस्टेट ईनामी फरार बदमाश को पकड़ने में हासिल की सफलता, आरोपी के कब्जे से अवैध देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल की जप्त

सरदारपुर। पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने धार जिलें में सक्रिय गुंडे बदमाशो की गतिविधियों पर सतत् निगाह रखने एवं जो आदतन अपराधी अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री, एसडीओपी मनावर करण सिंह रावत अपने अधिनस्थ थाना प्रभारीयों के साथ-साथ क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था। आज पुलिस ने गंधवानी थाना के लिस्टेट बदमाश को पकड़ने में सफतला हासिल की है। जिसके जानकारी सरदारपुर एसडीओपी ने पत्रकारवार्ता की दी।
पत्रकार वार्ता में एसडीओपी ने बताया की  मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा क्राईम/सायबर शाखा प्रभारी को भी मय टीम के आरोपी जितेन्द्र मानकर को पकड़ने हेतु लगाया गया।  इसी तारम्मय में थाना प्रभारी गंधवानी जयराम सोलंकी को मुखबीर से आज दिनांक 20.08.2020 को सूचना मिली कि ग्राम होलीपुरा का रहने वाला कुख्यात आदतन बदमाष जितेन्द्र मानकर, जो थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 255/20 धारा 294, 307, 34 भादवि में फरार है, लाल रंग की टीवीएस फोनिक्स मोटर सायकल से धार आया हुआ है। जिस पर से थाना प्रभारी गंधवानी द्वारा उनि मनोज पाटीदार व उनि जितेन्द्र बघेल को आरोपी जितेन्द्र को क्राईम ब्रांच प्रभारी के माध्यम से गिरफ्तार करने हेतु भेजा गया।  क्राईम/सायबर ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा तकनीकी सहायता से मदद लेते जानकारी मिली कि जितेन्द्र मानकर इन्दौर-अहमदाबाद फोर लेन स्थित सोनू ढाबा के पास खडा है। जिस पर से क्राईम ब्रांच धार एवं थाना गंधवानी पुलिस मौके पर पहुचने के लिए निकले, परंतु टीम के मौके पर पहुचने के पहले ही आरोपी जितेन्द्र अपनी मोटर सायकल से सरदारपुर-राजगढ़ की ओर निकल गया।

फायर करने से पहले ही पुलिस ने धरदबोचा – 
क्राईम ब्रांच धार एवं थाना गंधवानी टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र का पीछा किया गया तथा थाना प्रभारी सरदारपुर बलजीत सिंह बिसेन को भी आरोपी जितेन्द्र के संबंध में जानकारी देते गिरफ्तारी हेतु बताया गया, जिस पर से थाना प्रभारी सरदारपुर मय टीम के भोपावर चैकडी नेषनल हाइवे के पास पहुचकर नाकाबंदी की। कुछ देर में थाना सरदारपुर टीम को दूर से जितेन्द्र आता दिखा, जिसने पुलिस को दूर से देखकर भोपावर ग्रिड तरफ पलटा ली। तेजी से गाडी चलाने के चक्कर में आरोपी जितेन्द्र मोटर सायकल सहित गिर गया। जितेन्द्र ने अपने पास रखा देषी कट्टा से पुलिस पर फायर करने के लिए निकाला ही था कि थाना सरदारपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पीछे से क्राईम ब्रांच धार एवं थाना गंधवानी पुलिस भी मौके पर पहुची। जितेन्द्र को मोटर सायकल से गिरने से बाए हाथ व बाए पैर में चोट आई, जिसे टीम द्वारा इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरदारपुर भेजा गया तथा जितेन्द्र से देषी कट्टा व मोटर सायकल जप्त आरोपी जितेन्द्र के विरूद्ध थाना सरदारपुर में अपराध क्रमांक 360/20 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।प्राथमिक इलाज के उपरांत आरोपी जितेन्द्र को थाना सरदारपुर पूछताछ हेतु लाया गया, पूछताछ में टीवीएस फोनिक्स मोटर सायकल को चोरी करना बताया। आरोपी थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 255/20 धारा 294, 307, 34 भादवि में नामदर्ज आरोपी होकर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक धार  10 हजार रूपये इनाम उद्घोषित किया गया था। अपराध सदर में पूछताछ करते उसने अपना जुर्म अपने बडे भाई बहादुर मानकर के साथ करना कबूल किया।

गंधवानी थाने में आरोपी पर दर्ज है 21 अपराध – 
आरोपी जितेन्द्र थाना गंधवानी का आदतन अपराधी है, जिस पर थाना गंधवानी में 03 हत्या के प्रयास, 09 मारपीट, 02 आम्र्स एक्ट, 01 अपहरण व अन्य 06 अपराध कुल 21 अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी जितेन्द्र पर पूर्व में 02 बार थाना गंधवानी पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की गई है। आरोपी को पकड़ने में एसडीओपी सरदारपुर  ऐश्वर्य शास्त्री, थाना प्रभारी सरदारपुर बलजीत सिंह बिसेन, सउनि रमेश चंद्र नायक, आरक्षक अनिल, सैनिक राजू थाना प्रभारी गंधवानी जयराम सोलंकी, उनि मनोज पाटीदार, उनि जितेन्द्र बघेल, आरक्षक बसंत, क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामसिंह, आरक्षक गुलसिंह, आरक्षक राहुल, आरक्षक संग्राम, आरक्षक नवीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!