Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - ग्राम बिड़पाड़ा में जयस का जन जागरण शिविर हुआ संपन्न

सरदारपुर – ग्राम बिड़पाड़ा में जयस का जन जागरण शिविर हुआ संपन्न

सरदारपुर। आज  जयस का ग्राम बिड़पाडा में जन जागरण शिविर संपन्न हुआ। जहां पर वक्ताओं ने समाज की रीति-रिवाज संस्कृति एवं संविधान पुरखों की पहचान जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम में बाबा साहब, टंट्या भील एवं बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कई वक्ताओं ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा आदिवासी मूलनिवासी समाज को विकास से दूर रखने वाली बात कही गई एवं शिक्षा पर जोर दिया गया। वही समाज को यह बताया गया कि आप अधिक से अधिक संख्या में अपने युवाओं को नारी शक्तियों को पढाये एवं बालिकाओं की कम उम्र में शादी नही करे। जयस के जनजागरण शिविर में बड़ी संख्या में जयस कार्यकर्ता आदिवासी मुलनिवासी समाज जन एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम सहयोजक गेन्दु अजनार, खुशाल मावी, आशिष चौहान, अकरम भुरिया रहे। साथ ही साथ टिमाईची एवं भानगढ को जयस ब्लाक घोषित करते हुऐ अनसिंग अजनार को जयस ब्लाक अध्यक्ष पर नियुक्त किया। इस दौरान सरदारपुर जयस अध्यक्ष राजेन्द्रसिह गामड़, शुभम चौहान, मयाराम गमार, महैश डामोर, अकरम डामोर, मुकेश भुरिया, अर्जुन कतिजा, राधुसिह मावी, करणसिह मावी, बालचन्द भुरिया, सोहन अजनार एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!