Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - रामदेव बीज, गणेशोत्सव, तेजादशमी, डोलग्यास एवं मोहर्रम के पर्व सादगीपूर्ण...

अमझेरा – रामदेव बीज, गणेशोत्सव, तेजादशमी, डोलग्यास एवं मोहर्रम के पर्व सादगीपूर्ण मनेगें, रैेली, जुलुस और सार्वजनिक आयोजनो पर प्रशासन ने लगाई रोक

अमझेरा। कोरोनासंकंट को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन के द्वारा आगामी त्यौंहारो को लेकन गाइडलाईन व दिशा निर्देष जारी किये है जिसके तहत सभी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनो पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा किसी प्रकार से रैैली अथवा जुलुस नहीं निकालेे जावेगें यह बात अमझेरा थाने पर रविवार को शांति समिति की बैठक में सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य कुमार शास्त्री के द्वारा  बताई गई साथ ही बताया गया कि आगामी दिनो में पर्वो की श्रंखला शुरू होनेे जा  रही है जिसके तहत 20 अगस्त को बाबा रामदेव बीज, 22 अगस्त को गणेश चतुर्दशी, 28 अगस्त को तेजादशमी, 29 अगस्त को डोलग्यारस व 30 अगस्त कोे मोहर्रम का पर्व आने वाले है। जिसे सादगीपूर्वक ही मनाया जाएगा तथा रैली और जुलुस भी नहीं निकाले जा सकेगें। सार्वजनिक पांडालो में गणेश जी की बड़ी प्रतिमाएॅ स्थापित नहीं की जा सकेगी केवल घरो में ही स्थापना और पूजन आदि होगा वहीं बाबा रामदेेव बीज, तेजादशमी पर किसी प्रकार से मेला नहीं लग सकेगा 4-5 लोगो की उपस्थिति  में केवल पारंपरिक पूजन आदी होगा। डोेल ग्याारस पर अखाड़े नहीं निकलेगें। सरदारपुर एसडीएम की अनुमति के बाद ही मंदिर से डोल निकाले जा सकेगें वहीं मुर्हरम पर ताजीयो की उंचाई कम रखी जावेगी तथा घर पर स्थापित किये जा सकेगें। इस मौके पर थाना प्रभारी रतनलाल मीणा, उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह सिंगोड़ व समिति के रवि पाठक, मुुरली कुशवाह, मांगीलाल चौधरी, शोकत बाबा, मोहन ठाकुर, सचिव रूगनाथसिंह चौहान आदि अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!