Homeक्राइमसरदारपुर - क्राईम ब्रांच धार एवं सरदारपुर पुलिस को मिली बडी सफलता,...

सरदारपुर – क्राईम ब्रांच धार एवं सरदारपुर पुलिस को मिली बडी सफलता, अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर 17 चोरी बाइक की जप्त, आरोपियों ने जिला धार, झाबुआ, खंडवा, मंदसौर एवं गुजरात राज्य के विभिन्न जिलों से चुराई थी यह बाइक

सरदारपुर। धार जिलें में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारीयों के साथ-साथ क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था। जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हे। आज एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की 5 अगस्त  को क्राईम ब्रांच धार को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम बराड़ व बगोली के रहने वाले दिलीप अलावा व जितेन्द्र पलासे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धार जिलें एवं आस-पास के जिलों से मोटर सायकले चुराने में सक्रिय है तथा वे तीनो चोरी की 03 मोटर सायकले बेचने के लिए थाना सरदारपुर भोपावर ग्रिड के पास खडे है। मुखबीर की सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर एसडीओपी सरदारपुर श्री ऐश्वर्य शास्त्री के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय एवं थाना प्रभारी सरदारपुर बलजीत सिंह बिसेन को मय टीम के उचित निर्देश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।।

9 लाख की लागत की 17 बाइक की जप्त – 
क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना सरदारपुर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भोपावर ग्रिड के पास पहुचे जहा पहले से ही मुखबीर द्वारा बताये गए हुलिए के 03 व्यक्ति, 03 मोटर सायकले लेकर खडे दिखे, जो पुलिस को देखकर घबराते हुए भागने लगे। टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनो व्यक्तियों को पकड़ा, नाम पता पूछते कभी कुछ- कभी कुछ बताने लगे। टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो व्यक्तियों ने अपना नाम- 1. जितेन्द्र पिता स्व. रेमसिंह पलासे जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम बगोली पलासिया फलिया थाना टांडा जिला धार, 2. दिलीप पिता वेरसिंह अलावा जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम बराड़ तडवी फलिया थाना टांडा जिला धार 3. रवि पिता इन्दरसिंह डोडवे जाति भीलाला उम्र 26 साल निवासी ग्राम बडी हथवी थाना नानपुर जिला अलीराजपुर बताया। तीनो व्यक्तियों से उनके पास की तीनों मोटर सायकल के कागज मांगते नही होना बताया, चोरी की शंका होने से सख्ती से पूछताछ करते तीनों ने उक्त मोटर सायकल को चोरी करना बताया। एक मोटर सायकल की डिक्की में 01 लोहे की टामी भी रखी हुई थी। क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना सरदारपुर टीम द्वारा तीनों मोटर सायकले को मौके से जप्त कर, तीनो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ हेतु थाना सरदारपुर लेकर आई, जहा आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों रात के अंधेरे में मकान/दुकान के सामने खडी मोटर सायकल का लॉक तोडकर मोटर सायकले चुराते है। हमने धार जिलें के मनावर, टांडा, कुक्षी, गंधवानी व झाबुआ, खंडवा, मंदसौर व गुजरात से मोटर सायकले चुराई है। कुछ मोटर सायकले हमने हमारे घर में छिपा कर रखी है। आरोपियों की निशादेही पर से टीम द्वारा अब पर आरोपियों के कब्जे से 08 होंडा साईन, 04 हीरो एच.एफ. डिलक्स, 02 हीरो स्पलेंडर प्रो, 01 पल्सर, 01 हीरो आई स्मार्ट, 01 हीरो होरनेट कुल 17 मोटर सायकलें कीमती लगभग 9 लाख रूपये व 01 लोहे की टामी जप्त कर ली है।

पुलिस अधीक्षक ने की पुरस्कृत करने की घोषणा –
पकडे़ गए तीनों आरोपियो से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदशन एवं एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री के निर्देशन में धार क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक धीरज सिंह, प्रधान आरक्षक रामसिंह गौर, आरक्षक राजेश, आरक्षक गुलसिंह, आरक्षक बलराम, आरक्षक राहुल, आरक्षक संग्राम, आरक्षक नवीन एवं थाना प्रभारी सरदारपुर बलजीत सिंह बिसेन, उपनिरीक्षक मगन सिंह वास्केल, उपनिरीक्षक जगदीश चौहान, महिला प्रधान आरक्षक अरूणा, आरक्षक अनिल, आरक्षक आकाश, आरक्षक मेसूल द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई वाहन चोरी की घटना का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा समूची टीम को उचित इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!