Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पारदी गैंग के पांच आरोपियों...

पेटलावद – पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पारदी गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक 12 बोर कट्टा 2 जिंदा कारतूस एवं 3 मोटर साईकिल की बरामद, नकबजनी व चोरी के मामलों का किया खुलासा

आयुषी राठौर, पेटलावद। जिले में लगातार हो रहे सम्पत्ति संबन्धी अपराधों की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं जिले के सभी थाना प्रभारियों को सम्पत्ति संबंधी घटित अपराधों में टीम बनाकर आरोपियों के संबंध में गभीरता से पतारसी करने के लिए निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) के निर्देशन में टीम गठित कर प्रथारा किए गए , जिसमें थाना पेटलावद ने बड़ी सफलता अर्जित की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण : – दिनांक 03 व 04.08.2020 की दरमियानी रात को थाना प्रभारी पेटलावद को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग थान्दला पेटलावद मेन रोड ग्राम खोरिया घाटी नाले के पास रोड पर आने – जाने वाले वाहनों को रोककर डकैती डालने की योजना बना रहे है । उक्त मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी पेटलावद व उप निरीक्षक अशोक बघेल , सूबेदार कमल मिदंल तथा हमराह बल के साथ दो पार्टी बनाकर आरोपियों की घेराबंदी की , जिसमें 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है-
01. ठाकुर पिता तेजलिया सिसोदिया ( पारदी ) , निवासी बपईय्या जिला उज्जैन
02. कुलदीप पिता विष्णु पंवार ( पारदी ) , निवासी पासलोद , थाना उन्हेल , जिला उज्जैन
03. रणावतसिंह उर्फ अजय पिता रावत सिसोदिया ( पारदी ) , ग्राम उटासरा , थाना घटिया जिला उज्जैन
04. कलाल पिता देवशंकर सोलंकी ( पारदी ) निवासी ग्राम बपईय्या , जिला उज्जैन
05.शोल्जर पिता राजकुमार सिसोदिया ( पारदी ) , निवासी ग्राम कंडारिया थाना महाकाल , जिला उज्जैन आरोपियों के विरूद्ध थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 292/2020 धारा 399 , 402 भादवि व 25 ( 1 ) , 27 , 25 ( 2 ) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के दौरान आरोपियों से जप्त सामग्री – अपराध क्र. 292 / 04.08.2020 धारा 399,402 भादवि व 25(१), 27, 25(२) आर्म्स एक्ट में आरोपियों से जप्त सामग्री – एक बांस का डंडा, एक देशी कट्टा व 02 जीवित कारतूस, एक लोहे का सरिया करीबन 04 फीट लम्बा, एक धारदार छुरा, एक धारदार तलवार आरोपियों के पास से तीन मोटर सायकल भी जप्त की है। 01.शाईन मोटर सायकल क्र O MP – 13 – DT – 8197, 02.हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल क्र O MP – 13 – ER – 5945, 03. हीरो मोटर सायकल क्र o MP – 13 – MQ – 5154 , कुल 1,55,950 / – रूपए का मश्रुका जप्त किया गया।

सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर सख्ती से गहन पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पेटलावद में घर तथा दुकान से मोबाइल चुराना स्वीकार किया है, आरोपियों से अपराध क्रमांक 229/2020 धारा 457 , 380 भादवि में जप्त सामग्री  घटना दिनांक 30.06.2020 को फरियादी बलदेव पिता प्रवीणचन्द्रसिंह राठौर निवासी माधव कॉलोनी पेटलावद के सुने घर में अज्ञात बदमाश घुसकर घर के अन्दर रखी सामग्री सोने व चांदी के आभूषण व नगदी रूपयें चुराकर ले गये । आरोपियों से जप्त सामग्री तीन सोने की चुडी एक सोने की आड ,एक बाजुबंद सोने का,  एक चांदी का ग्लास , एक चादी की चम्मच तीन जोडी पायल चांदी की ( 06 नग ) .03 नग चांदी की चेन एक जोडी चांदी के पायल ( 02 नग ) , एक चांदी की प्लेट कुल 5,16,170 / – रूपये का मश्रुका जप्त किया गया ।

 आरोपियों से अपराध क्रमांक 291/2020 धारा 379 भादवि में जप्त सामग्री : – घटना दिनांक 03.08.2020 को फरियादी कालुसिंह पिता रामा मुनिया , निवासी ग्राम चापानेर का राखी का सामान खरीदने पेटलावद आया था कि पुराना बस स्टेण्ड पर खडा था कि अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी का ओप्पो कम्पनी का मोबाईल किमत 9900 / – रूपये का चुरा लिया , जिस पर अपराध क्रमांक 291/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था ।
आरोपियों से जप्त सामग्री एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल कुल 9,900 / – रूपये का भश्रुका जप्त

थाना थान्दला की 03 नकबजनी वारदात करना कबुल किया है। अपराध क्रमांक घटना का विवरण 60/2020 धारा 457, 380 भादवि दिनांक 11.02.2020 की मध्य रात्रि में फरियादी प्रमोद पिता रामचन्द नायर निवासी थान्दला के घर में अज्ञात आरोपीगण धुसकर घर में रखें नगदी 23,000 / – रूपयें चुराकर ले गये थे ।
02 131/2020 धारा 457,380 भादवि दिनांक 17.03 2020 को फरियादी दिनेश पिता बाबु चारेल निवासी रतनाली धान्दला के सुने मकान में अज्ञात आरोपी द्वारा घुसकर घर के अन्दर रखे खंदी के जेवर किमत 10,000 / – रूपये के चुराकर ले गये थे ।
03.  233/2020 धारा 457,380 भादवि दिनांक 25.06. 2020 को फरियादी मुकेश पिता दलिया भूरिया निवासी रुण्डापाडा के घर में अज्ञात आरोपी द्वारा घुसकर घर में रखी चांदी का कदौरा के पांच साडी किमत 10,000 / – रूपये का चुराकर ले गये थे ।

थाना पेटलावद व थाना थांदला पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ की ओर से 17,500 / – रूपये का ईनाम उद्घोषित है – अपराध की पतारसी करने के लिए थाना प्रभारी पेटलावद श्री संजय रावत , उप निरीक्षक अशोक बघेल , सुबेदार कमल मिंदल , सउनि विरेन्द्रसिंह चौहान , सउनि महेश भामदरे ( थाना मेघनगर ) , प्रआर 331 हितेन्द्र चन्द्रवंशी , प्रआर 194 दिग्विजयसिंह , आर 378 नानुराम , आरक्षक 393 दगल , आरक्षक 57 अनिल , आर 594 विरेन्द्र आर 487 लालसिंह का सराहनीय योगदान रहा । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उचित ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!