Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद जिला अध्यक्ष बालूसिंह बारिया ने की...

सरदारपुर – राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद जिला अध्यक्ष बालूसिंह बारिया ने की धार जिला कार्यकारिणी का गठन

सरदारपुर। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद  जिला अध्यक्ष बालूसिंह बारिया ने महापुरुषों की विचारधारा एवं उनके उद्देश्य को ध्यान में रखकर व्यवस्था परिवर्तन के लिए एवं संगठन के उद्देश्य को पूर्ति करने के लिए राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के  निर्देशों के अनुसार कार्यनिष्ठा करने के लिए  जिला कार्यकारिणी का  गठन किया। जिला कार्यकारी अध्यक्ष भारत सिंगार राजगढ़, कोषाध्यक्ष मायाराम मेडा मिंडा, जिला उपाध्यक्ष रमेश चोयल  कुमारउंडी, अजय बारिया धार, जिला महासचिव संजय डावर बदनावर, अनिल नर्वे सरदारपुर, बीरबल सिंगार गंधवानी, जिला सचिव राधेश्याम भाबर सरदारपुर, आकाश डोडवे धार, मनोज रावत कुक्षी, गजेंद्र सिंह मुवेल मनावर, ‌मीडिया प्रभारी दीपक भूरिया राजगढ़, जिला सदस्य कमलेश मेडा सरदारपुर, रामू परमार धरमपुरी, पर्वत सिंह सिंगार धार, किशोर डावर बदनावर, जामसिह अनारे बाघ आदि का हुआ गठन। इस दौरान प्रदेश महासचिव सुनील अजरावत, जिला अध्यक्ष बालूसिंह बारिया, बबलू चौहान, सोमजी भाई डामोर, ओमप्रकाश भाबर, जवानसिंह  मेडा, जगदीश भाबर, अकरम भूरिया, बद्री मुनिया, तेजू बामणिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद  मीडिया प्रभारी खेलसिंह भूरिया ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!