Homeचेतक टाइम्सदसाई - 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव को ज्ञापन...

दसाई – 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव को ज्ञापन सौंपकर दीया आमंत्रण

 नरेन्द्र पंवार, दसई। माँ जयंती धाम सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने 5 सूत्री मांगों को लेकर गत दिवस कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दतीगांव से बदनावर आगमन के दोरान  मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा जयंती धाम  पर आने के लिए आमंत्रण दिया। संस्था के रामकरण पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत चीराखान विधानसभा क्षेत्र बदनावर के अंतर्गत श्री उण्डेश्वर महादेव धाम जेंतीमाता के निकट एक बड़ा उण्डवा नामक नाला बरसात में बहता है। इसमें जल संग्रहण के लिए डेम निर्माण की मांग की गई डेम बन जाने से क्षेत्र के अनेक खेती हर किसान लाभान्वित होंगे साथ ही पर्यावरण सुधार के लिए बड़ा कार्य सिद्ध होगा। मुख्य रोड से स्थल तक 1 कि मी पक्की सड़क निर्माण मांगलिक भवन ट्यूबवेल खनन वृक्षारोपण के लिए 12 हेक्टर भूमि में तार फेंसिंग आदि के लिए मांग पत्र सौंपा मंत्री दत्तीगाव ने जनहीतेशी मांगों को जल्द निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर संस्था के रामकरण पटेल, सुरेश भुत, मुकेश पाटीदार एडवोकेट, दशरथ सामभाणेज, दीपक परमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!