Homeचेतक टाइम्सराजेन्द्रसूरी साख सहकारी संस्था के फरार आरोपी को एसटीएफ इकाई इंदौर ने...

राजेन्द्रसूरी साख सहकारी संस्था के फरार आरोपी को एसटीएफ इकाई इंदौर ने किया गिरफ्तार, कानवन पुलिस को किया सूपुर्द, 10 हजार का था इनाम

इंदौर। धार जिले के हाईप्रोफाईल केस श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता संस्था राजगढ़ द्वारा 91 करोड़ की धोखाधड़ी के 1वर्ष से फरार आरोपी सोनु उर्फ़ विकास भण्डारी को इन्दौर एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। आरोपी विकास उर्फ सोनु भण्डारी पिता मनोहरलाल भण्डारी उम्र 40 वर्ष निवासी 17, त्रिमुर्ति नगर राजगढ़ संस्था का संचालक है। आरोपी पर थाना राजगढ 391/2019 धारा 409,420,34 भादवि, थाना कानवन 30/2020 धारा 409  420  120-बी भादवि, मप्र नि.सं. अधि. 2000 की धारा 3(1), 6(1) में वाछनीय फरार अपराधी हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक धार द्वारा  10 का इनाम 8 फरवरी से उद्घोषित है।  विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को फरार आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।  पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया की श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार में जिले की कुल 9 शाखा में लगभग 19000 लोगो के खाते है। मध्य प्रदेश सोसाइटी अधिनियम 1960 धारा 60 की कार्यवाही में जिले की सबसे बड़ी सहकारिता बैंक पर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर 30 अगस्त 2019 की रात्रि में सहकारिता विभाग के अंकेक्षण अधिकारी राजेश विक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सहकारिता विभाग धार के जाँच अधिकारी राजेश की जाँच के आधार पर श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार के संचालक मण्डल एवं प्रबंधको के विरू़द्ध थाना राजगढ़ धार में अपराध क्रमांक 391/2019 धारा 409,420, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था एवं थाना कानवन जिला धार में फरियादी इन्द्रसिंग पिता बजेसिहग जाति राजपुत उम्र 55 साल निवासी जलोद अप. क्र- 30/2020 धारा 409, 420, 120-बी  भादवि, मप्र नि. सं. अधि. 2000 की धारा 3(1),6(1) पंजीबद्ध किया गया था और श्री राजेन्द्रसूरी साख सहकारिता राजगढ़ धार के  संचालक मंडल एवं प्रबंधको के विरुद्ध धार जिले में कुल 6 अपराध पंजीबद्ध हैं एवं जिनमे से पूर्व में 07 आरोपियों को लोग गिरफ्तार किया जाकर जेल सरदारपुर एवं बदनावर में निरुद्ध है एवं शेष 20 आरोपी अभी फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही थी एवं पुलिस अधीक्षक धार के द्वारा इन संचालकों एवं शाखा प्रबंधको की इनाम उद्घोषणा भी की गई थी। इसी तारतम्य में एसटीएफ इकाई इन्दौर की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। एस टी एफ इंदौर के आरक्षक विकास को सुचना मिली कि विकास उर्फ सोनु भण्डारी पिता मनोहरलाल भण्डारी उम्र 40 वर्ष निवासी 17, त्रिमुर्ति नगर राजगढ़ धार संचालक सहकारी समिति इन्दौर में रिश्तेदार के यहा फरारी में धार पुलिस से गिरफ्तारी की आशंका के कारण भाग कर आया है एवं एयरपोर्ट रोड़ के पास छिपा है, सुचना से इकाई प्रभारी एमए सैयद को अवगत कराने पर पुरी टीम के साथ प्रभारी एमए सैयद ने जाकर रिट्स कॉलोनी के पास 60 फिट रोड़ पर घेराबन्दी की तो आरोपी विकास से अपने सम्बंधी के यहा से कही जाने को रोड़ पर आया जिसे तत्काल पकड़ लिया गया। आरोपी पकड़ कर कानवन थाना जिला धार को कार्यवाही हेतु सूपुर्द किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में  एसटीएफ टीम के निरीक्षक एमए सैयद, उपनिरीक्षक मलय महंत, आरक्षक विराट यादव, आरक्षक विकास भूरिया, आरक्षक चालक देवेन्द्र वंशकार का सराहनीय योगदान रहा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!