Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - हाथो मे बाईक लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे विधायक समेत कांग्रेस...

सरदारपुर – हाथो मे बाईक लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे विधायक समेत कांग्रेस कार्यकता, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामो को लेकर सौंपा ज्ञापन, कोरोना महामारी मे पेट्रोल-डीजल के दामो पर अंकुश लगाए सरकार – विधायक ग्रेवाल

सरदारपुर। महंगाई कम करने का वादा करके नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे और सत्ता हासिल की थी, लेकिन सत्ता इनके हाथो मे आने के बाद पेट्रोल, डीजल मे बेतहाशा वृध्दि की जा रही है हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना महामारी मे पेट्रोल-डीजल के दामो पर अंकुश लगाया जाए यह बात सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा बाईक हाथो मे लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सरदारपुर पर जाकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा देश के राष्ट्रपति के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान कही। ज्ञापन मे बताया गया है कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है, पिछले तीन माह से लाॅकडाउन के कारण जनता अपना रोजगार एवं व्यापार सब कुछ गवां कर बैठी है। इसके बावजूद केन्द्र एवं राज्य सरकार पेट्रोल एवं डीजल की कीमते बढाकर मुनाफा कमाने मे लगी हुई है। मध्यप्रदेश मे पिछले 15 दिनो मे पेट्रोल के दामो मे 09.26 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल के दामो मे 09.51 रूपये प्रति लीटर की बढोत्तरी की गई है। 01 जुन 2020 को पेट्रोल 77.56 रूपये तथा डीजल 68.27 रूपये प्रति लीटर था। दिनांक 23 जुन 2020 को पेट्रोल 87.16 रूपये एवं डीजल 78.89 रूपये था। इस प्रकार केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा 23 दिन मे पेट्रोल मे 09.60 रूपये एवं डीजल मे 10.62 रूपये की बढौत्तरी की गई है, ये बढोत्तरी ऐसे समय मे हुई है जब आम जनता केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रही थी। क्योकि कोरोना लाॅकडाउन मे रोजगार एवं व्यापार-व्यवसाय नही होने से आम जनता की आर्थिक स्थिती अत्यंत दयनीय हो गई है लेकिन केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नही है।

विगत 23 दिनो से लगातार की जा रही बेतहाशा वृध्दि की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से मांग करती है पेट्रोल एवं डीजल के दामो की गई बेतहाशा वृध्दि को कम किया जाए एवं कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आम जनता को रोजगार प्रदान करे। ज्ञापन का वाचन सरदारपुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने किया, इस दौरान राजगढ़ नप अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, सरदारपुर नप अध्यक्ष महेश भाबर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश बैरागी, नगर अध्यक्ष बलराम यादव, राजेन्द्र लोहार, भेरूसिंह बडगोाता, नरसिंह हामड, रमेश जैन, रामेश्वर पाटीदार, रतनलाल पडियार, सुभाष पटेल, छगन पाटीदार, अंसार खान, चन्दरसिंह पटेल, अखिलेश चन्देरिया, ओम चन्देल, गट्टु पहलवान, दिनेश चौधरी, रामनारायण जाट, राजेश यादव, कोदरसिंह पटेल, रडु भुरिया, रितेश वैष्णव, लक्ष्मण चैयल, भारत डामर, दीपक जैन, लोकेन्द्र दरबार, दीपक प्रजापति, भरत देवडा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!