Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - नवागत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने अमका-झमका माता तीर्थ में...

अमझेरा – नवागत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने अमका-झमका माता तीर्थ में चल रहे निमार्ण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण, मंदिर के पौराणिक इतिहास को भी जाना

अमझेरा। अमझेरा के प्रसिद्ध माता अमका-झमका तीर्थ  पर इन दिनो जिला प्रशासन के सहयोग से मनरेगा के तहत तीर्थ के सौंदर्यीकरण को लेकर लाखो रू. के विकास कार्य किये जा रहे है जिसका नवागत धार कलेक्टर  आलोक कुमारसिंह के द्वारा बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा उन्हौने बताया कि जलसंरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर यहाॅ मजदुरो मे माध्यम से बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। यहाॅ उन्हौने चेक डेम,नाला ट्रेचिंग,बोल्डरवाल,पिचिंक वर्क के साथ ही राजराजेष्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण के कार्य देखकर उनकी भी सराहना की ।

इस मौके पर उनके साथ अपर कलेक्टर संतोष वर्मा केे साथ ही अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण भी उपस्थि थे। इस मौके पर श्री सिंह ने माता अमका-झमका मंदिर के इतिहास के बारे में भी जाना कि किस तरह से यहाॅ द्वापरयुग में श्री कृष्ण भगवान ने रूखमणीजी का हरण किया था तथा किस तरह से वर्षो से मंदिर में पुजा की परंपरा चली आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!