Homeचेतक टाइम्ससारंगी - बड़े हादसे के इंतजार में विद्युत विभाग, झूलते तार कर...

सारंगी – बड़े हादसे के इंतजार में विद्युत विभाग, झूलते तार कर रहे हादसे को आमंत्रित

विराज प्रजापति, सारंगी। नगर के हर वार्ड में ऐसे तारों की भरमार है लेकिन अफसोस जनक बात यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आज भी इससे अंजान बने हुए हैं। सारंगी बस स्टैंड वासियों को असुरक्षित ढंग से बिजली उपलब्ध करा रहा बिजली विभाग अपने इस रवैये से बिल्कुल अंजान बना हुआ है। बिजली के खंभों से घरों में बिजली ले जाने के लिए लोग बिजली के केबल उपयोग में ला रहे हैं। केबल मानक स्तर से काफी नीचे आ गए हैं। जिस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर के हर वार्ड में ऐसे तारों की भरमार है लेकिन अफसोस जनक बात यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आज भी इससे अंजान बने हुए हैं। कहीं कहीं तो तार इस तरह से आ गए जैसे लगता है कि हाथों से ही उन्हे छुआ जा सकता है। इसके लिए मोहल्लेवासी कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन इसके लिए जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। यह बता दे कि इमली चोक मेंन रोड  में सड़क से होकर गुजरने वाली ट्रक पर बिजली का तार फंस जाने से हर बार  बड़ा हादसा टल जाता है

हादसे को आमंत्रण दे रहे तार –
झुके हुए तारों की स्थिति यहां तक आ गई है कि मोहल्ले में बड़ी गाड़ी आने के बाद लोग सतर्क हो जाते हैं। वाहन को मोहल्ले से पार कराने के लिए वाहन कर्मचारी हाथों में डंडा लेकर पैदल चलते हैं और तारों को उठाकर वाहन पार कराते हैं। जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का रूप ले सकता है। बानगी के तौर पर इमली चोक मैंन रोड को देखा जा सकता है। नगर के मुख्य मार्ग पर तार इतने नीचे आ चुके हैं की बड़ी गाड़ी देखते ही लोग भयभीत हो जाते हैं। इन तारों में कुछ बिजली के तार तो कुछ केबल के तार हैं। यह तो केवल बानगी मात्र है। लेकिन नगर के सभी मोहल्ले का यही हाल है। कुछ ऐसी भी जगह है जहां लोगों के छतों के उपर से तार दौड़ रहे हैं  उन तारों के उपर कवरिंग भी नही किया गया है। जिसकी वजह हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!