Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - कोरोना संक्रमित बैंक कर्मचारी के संर्पक में आने वाले 8...

सरदारपुर – कोरोना संक्रमित बैंक कर्मचारी के संर्पक में आने वाले 8 लोगो का भेजा सैंपल, 34 को किया होम कोरेंटाइन

सरदारपुर। इंदौर में निवासी कोरोना संक्रमित नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक के सम्पर्क में आने वाले बैंक के 8 अन्य कर्मचारियों का आज सैंपल धार भेजा गया हैं। साथ ही 34 लोगो को होम कोरेंटाइन किया है। दरअसल नगर की नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक इंदौर के मूसाखेड़ी निवासी मोहित जाधव 27 मई को इंदौर अपने पिताजी की तबियत खराब होने पर इंदौर गया था। उक्त सहायक प्रबंधक के पिताजी की 1 जून को कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद कल उक्त सहायक प्रबंधक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। हालंकि सहायक प्रबंधक 27 मई से नगर में नही आया। लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए अन्य बैंक कर्मचारियों की भी स्क्रीनिंग करवाई है। सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने बताया कि धार की कोरोना सेम्पलिंग टीम के आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ. दयालु पड़ियार एवं डॉ. नानु चौधरी, डॉ. अशोक लछेटा एवं डॉ. दिलीप सतपुड़ा द्वारा आज बैंक के 8 कर्मचारियों के सैंपल लेकर गई हैं। बैंक में कार्यरत सरदारपुर के 4 तथा भोपावर के 1, राजगढ़ के 1, अमोदिया के 1 एवं पोशिया के 1 व्यक्ति का सैंपल कोरोना टेस्टिंग हेतु लिया गया हैं। साथ ही इनके परिवार के 34 सदस्यों को होम कोरेंटाइन किया गया हैं। जिन लोगो के सैंपल लिए है उन्हें भी घर पर ही रहने की हिदायत दी गई हैं। इधर बैंक के क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!