Homeचेतक टाइम्सराजोद - समाज सेवी मिश्र परिवार ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान,...

राजोद – समाज सेवी मिश्र परिवार ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, कभी भूली नही जा सकती कोरोना योद्धाओं की सेवा – विधायक ग्रेवाल

राहुल राठौड़, राजोद। नगर में स्वर्गीय मधुबाला नागर (मिश्र) सेवानिवर्त प्राचार्य शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजोद की पुण्य स्मृति पर समाज सेवी सुरेंद्र मिश्र एवं मिश्र परिवार के द्वारा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया। देश और दुनिया मे फैले कोरोना महामारी से जहा पूरा देश और दुनिया परेशान है वही अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ओर अपने परिवार की परवाह न करते हुए इस वैश्विक आपदा में सेवा दे रहे पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास एवं मीडिया का सम्मान क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की उपस्थिति में मिश्र परिवार द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि देश और दुनिया मे फैली कोरोना जैसी महामारी में लोगो की सुरक्षा में लगे बिना अपनी जान की परवाह न करते हुए देश भक्ति का कर्तव्य निभाते हुए लोगो की जान भी बचना का कर्तव्य भी निभाना एक बड़ी चुनोतियाँ है। लेकिन सरदारपुर क्षेत्र कोरोंना मुक्त रहा। इसमे सभी का सहयोग रहा।

 वही सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में अपने घर परिवार को छोड़ कर इस विकट समय मे देश के लिए अपने घर ओर खुद अपनी जान की परवाह न करते हुए देश सेवा कर रहे इन सभी कोरोना योद्धाओं को में सेल्यूट करता हूं एवं आपकी यह सेवा कभी भूली नही जा सकती। इस दौरन वरिष्ठ पत्रकार नन्दराम नायमा, रमेश चन्द्र रजक सहित समस्त स्थानीय पत्रकारों का सम्मान किया गया। साथ ही मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ओपी परमार, आयुष अधिकारी डॉक्टर पूजा मिश्र , राजोद टीआई सुबोद क्षोत्रिय, जालमसिंह चौहान, कैलाश चौहान, दुर्गा प्रसाद वेष्णव, सजंय शिवहरे, रितेंद्र राजावत, दिपक शर्मा, रवि परमार, मोहित सेन, रोहित नागर का भी सम्मान किया गया। इस दौरान जिला काग्रेंस  उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह सन्दला, सुरेश दिवेदी, जीवन धाकड़, भाजपा नेता कन्हैया लाल पटेल, राजोद सरपंच अनिता वसुनिया, सचिव तुलसीदास बैरागी, प्रकाश परमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!