Homeचेतक टाइम्सझाबुआ - सांसद गुमान सिंह डामोर ने ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत...

झाबुआ – सांसद गुमान सिंह डामोर ने ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत पौधारोपण कर योजना का किया श्रीगणेश

झाबुआ। जिले के ग्राम पंचायत तारखेड़ी  व ग्राम पंचायत कुंभाखेड़ी से लगे वन विभाग  परी क्षेत्र की भूमि में झाबुआ अलीराजपुर रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ने 26 मई को ग्रीन इंडिया मिशन योजना अंतर्गत पौधारोपण किया इसके साथ ही वन विभाग द्वारा तैयार किए गए पौधों एवं समीपस्थ बने तालाब का निरीक्षण किया!  वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर का  फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों द्वारा  पुष्पमाला पहनाकर  स्वागत सत्कार किया गया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय ग्रीन इंडिया मिशन  योजना भारत सरकार की एक अद्भुत पहल है क्योंकि इस मिशन के तहत भारत अपने घटते वन क्षेत्र का संरक्षण, पुनर्वनीकरण और वन क्षेत्र में वृद्धि कर सकेगा जो जलवायु परिवर्तन के वैश्विक खतरे से निपटने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा, गजेंद्र सिंह डामोर उमरकोट, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, निलेश मीणा ओमप्रकाश, प्रदीप पालरेचा, राजेंद्र मिस्त्री, हरीश राठौड़, प्रदीप बोराणा, नारायण पटेल कुंभाखेड़ी सरपंच राजू डामोर उपस्थित थे। साथ ही वन विभाग अधिकारी मौरबे ने बताया  की वर्ष 2020 में कुल रकबा 110 हेक्टेयर भूमि में कुल 36050 पौधे  रोपित किए जाएंगे। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी एमएल हरित, उप वन मंडल अधिकारी संतोष कुमार रनसोरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी जुलियस पिपलोद, परिक्षेत्र सहायक झकनावदा मोहन हिंगाड़ एवं बीट गार्ड रुमाल सिंह बघेल उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!